Adelaide Test Day 2 : बुमराह और रेड्डी को मिली सफलता, राणा और सिराज रहे बेरंग, ऑस्ट्रेलिया ने बनायीं बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2 दिन : एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुवात में सिर्फ एक विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया एक मज़बूत स्थिति में थी, बुमराह हमेशा की तरह मैच में भारत की वापसी कराने में जुट गए | 37 वे ओवर की पहली गेंद में क्रिस के एंगल का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप के लाइन में गेंद पिच करके हल्की सी बाहर की तरफ निकल गयी, नाथन मैक स्वीनी फ्रंट फुट पे आकर डिफेंड करने की कोशिश में अतिरिक्त उछाल को पढ़ नहीं सके और बाहरी किनारा लग के ऋषभ पंत द्वारा कैच आउट हो गए |

इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पे 2 विकेट हो चूका था | और विकेट से वापसी की आस नज़र आयी थी | ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत के पहले इनिंग के स्कोर से 89 रन पीछे थी |

बुमराह ने दिलाई दोहरी सफलता : 41 ओवर करने आये फिर बुमराह ने पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को पवेलियन चलता किया | बुमराह ने स्मिथ को ललचाते हुए ये गेंद लेग साइड पर एंगल किया था | स्मिथ इस समय 10 गेंदों में 2 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे | लेग स्टंप के लाइन आयी हुई गेंद को स्मिथ फ्लिक करने की कोशिश में बाहरी किनारा लगा बैठे और ऋषभ पंत ने बेहतरीन फील्डिंग का दृश्य दिखाते हुए शानदार तरीके से बायीं ओर डाइव करके कैच पकड़ लिया | 103 रन पर अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 विकेट खो दिए थे और भारत के पहली पारी से अब भी 77 रन पीछे चल रहे थे |

बुमराह के डबल स्ट्राइक से भारत की वापसी की उम्मीद नज़र आ रही थी, बस बुमराह का साथ देने के लिए दूसरे छोर से विकेट मिलना ज़रूरी था, लेकिन भारत उसमे पिछड़ गया | मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा बिल्कुल बेरंग दिखे | विकेट लेना तो दूर, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने इनपे आक्रामक शॉर्ट्स खेलने शुरू कर दिए |

हर्षित के एक ओवर में आये 17 रन : 51 वे ओवर करने आये हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नास लबुशेन ने निशाने पे लेना शुरू कर दिया | पहले तो ट्राविस हेड ने पहली ही फुलर लेंथ की गेंद पर स्लैश करते हुए डीप बैकवर्ड पॉइंट पे चौका जड़ दिया और फिर दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक लबुशेन के पास दे दी |

हर्षित राणा की तीसरी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर प्रहार करते हुए पॉइंट के दिशा में चौका लगाया | इस चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पुरे हुए, इसके बाद फिर अपने लाइन से भटकते हुए हर्षित ने ऑफ स्टंप के ज़्यादा बाहर फुलर लेंथ की गेंद की जिसपे लबुशेन ने फिर स्लिप और गली के बीच से चौका स्कोर किया | इसी ओवर की छटवी गेंद पर हर्षित ने शॉर्ट लेंथ की गेंद की, जिसे लबुशेन ने बड़ी आसानी से पुल करके चौका बटोरा |हर्षित 13 ओवर करके 56 रन दे चुके बिना किसी विकेट के और सिराज 19 ओवर में बिना एक भी सफलता के 58 रन दे चुके |

नितीश कुमार रेड्डी ने सफलता दिलाई : 55 वे ओवर की तीसरी गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी ने भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई और मार्नास लबुशेन को ऑफ स्टंप के बाहर की गयी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर यशस्वी जैस्वाल के हाथो कैच आउट करवाया | लबुशेन इस गेंद पर आयी थोड़ी अधिक उछाल से चकमा खा गए , और 64 रन के स्कोर पर आउट हुए | इनके आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168 रन हो चूका था, 4 विकेट के नुक्सान पर और भारत से सिर्फ 12 रन पीछे थे |

टी के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन स्कोर कर दिए, ट्राविस हेड ने अपना अर्धशतक भी स्कोर कर लिया | हेड लगातार भारत के लिए पिछले वर्ल्ड कप से सर दर्द बने हुए है |

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के चलते भारत ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनायीं

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |