बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, अंडर 19 एशिया कप फाइनल में जगह बनाया |

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान अंडर 19 एशिया कप के सेमि फाइनल का मुक़ाबला दुबई में खेला जा रहा था | टॉस बांग्लादेश के नाम रहा और फील्डिंग करने का फैसला उनके हक़ में रहा |

बांलादेश के गेंदबाज़ हावी रहे : शुरू से ही बांग्लादेश के गेंदबाज़ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे | पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे कामयाब रहे उनके स्टार बल्लेबाज़ शाहज़ेब खान शून्य पर आउट हो गए | इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतकीय पारी खेला था, लेकिन सेमि फाइनल के मुक़ाबले में वो अपनी परफॉरमेंस बरक़रार नहीं रख पाए | दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए |

पाकिस्तान के लगातार गिरते विकेट्स : पाकिस्तानी पारी में लगातार विकेट्स गिरते रहे, इस बीच मोहम्मद रिआज़ुल्लाह ने 28(65), कप्तान साद बैग 18(41) और फरहान यूसुफ़ 32 (32) रन स्कोर कर टीम के टोटल को 100 पार कराने में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया |

Iqbal Hossain Emon (Bangladesh) | 4/24
Iqbal Hossain Emon (Bangladesh) | 4/24

बांग्लादेश के कामयाब गेंदबाज़ : बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मोहम्मद इक़बाल होसन जिन्होंने 7 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट्स लिए | मारूफ मृधा ने 2 विकेट्स लिए जिसके लिए उन्होंने 6 ओवर में 23 रन खर्च किये और फिर मोहम्मद फहद और देबेसिस सर्कार ने 1 -1 विकेट लिए | पाकिस्तान की पूरी पारी 37 ओवर में 116 रन कर के सिमट गयी |

बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य : 117 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लदेश ने 28 रन पे 2 विकेट्स गवा दिए थे लेकिन फिर कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हाकिम तमीम ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली और मात्र 42 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके लगाकर 61 रन की नाबाद पारी खेली इसमें उनका साथ दिया मोहम्मद शिहाब जेम्स ने जिन्होंने 36 गेंद पर 26 रन किये | बांग्लादेश ने 23 ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और 120 रन स्कोर कर दिया |

8 दिसंबर को, भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल खेला जाएगा | भारत ने पहले ही 8 बार ये खिताब जीता है और बांग्लादेश भी एक बार चैंपियन रह चुकी है |

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के चलते भारत ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनायीं

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |