
मोहम्मद सिराज रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच : एन चिन्नस्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) बनाम गुजरात टाइटंस (GT ) के मुक़ाबले में RCB क पूर्व खिलाडी और ते गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज जो इस वर्ष गुजरात टाइटंस के टीम का हिस्सा है, इन्होने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया |
मोहम्मेद सिराज पहले सात साल RCB का हिस्सा रहे, लेकिन मेगा ऑक्शन में उन्हें RCB का साथ छोड़ GT मै जाना पड़ा |
मैच के बाद सिराज ने कहा ‘मै थोड़ा इमोशनल और नर्वस हो गया था RCB के खिलाफ खेलने के लिए , लेकिन जैसे ही गेंद हाथ में आया तो सब ठीक लगा | क्रिकेट से मुझे जो थोड़ा ब्रेक मिला उसमे मैंने अपने कमियों पर काम किया और अपना कॉन्फिडेंस गेन किया | आसिष नेहरा ने मुझे काफी फ्रीडम दे रखा है अपने अप्पको एक्सप्रेस करने का और मै दूसरे गेंदबाज़ो से भी सीखता हूँ |
सिराज आखिर में कहते है की एक गेंदबाज़ होने के नाते खुद के परफॉरमेंस पर भरोसा होना ज़रूरी होता है, चाहे विकेट जैसा भी हो |
New Season 🏏
New Team 🤝But the ‘𝙎𝙞𝙪𝙪𝙪𝙧𝙖𝙟 𝙘𝙚𝙡𝙚𝙗𝙧𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣’ does not change 😉
Updates ▶ https://t.co/teSEWkXnMj #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/VfvK4ZC20i
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
RCB VS GT मैच हाइलाइट्स : मैच में टॉस तो गुजरात टाइटंस के नाम ही रहा और पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने RCB को 8 विकेट के नुक्सान पर 169 पर रोक दिया | इसमें मोहम्मद सिराज ने 19 रु देकर 3 विकेट्स हासिल किये, उनके साथी गेंदबाज़ साई किशोर ने 22 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये और अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा के नाम एक एक विकेट रहा |
RCB के तरफ से लिअम लिवंग्स्टन के बल्ले से 54 रन की पारी आयी, जितेश शर्मा ने 33 और टीम डेविड ने 32 रन स्कोर किये अन्य कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर सके |
दूसरे पारी में बल्लेबाज़ी करना और आसान नज़र आ रहा था, GT के कप्तान शुभमन गिल ने कहा भी की बेंगलुरु का पिच हमेशा अलग नेचर दिखाता है | साई सुदर्शन ने शानदार शुरुवात दी और 49 रन स्कोर किये शुभमन गिल 14 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे | लेकिन पहिए जोस बटलर ने नाबाद 73 और शेरफैन रदरफोर्ड ने 30 रन स्कोर कर GT को अठारवे ओवर के पांचवे गेंद पर जीत दिला दी और गुजरात ने 2 विकेट खोकर 170 स्कोर कर दिए |
ये गुजरात टाइटंस की तीन मैचों में दूसरी जीत थी और अब वो पॉइंट्स टेबल में RCB के एक स्थान निचे चौथे स्थान पर है |
GT को अपना अगला मैच 6 अप्रैल को SRH के सामने खेलना है और RCB को 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरना है |
He brought fire 🔥
He brought aggression 💪Mohd. Siraj is adjudged the Player of the Match for his hot-style spell 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/teSEWkXnMj #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/0qiuvvo4Gs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
ये भी पढ़ें : Digvesh Singh Rathee Fined : दिग्वेश सिंह राठी को मेहेंगा पड़ गया नोटबुक सेलिब्रेशन, 25 % लग गया जुर्माना |