अम्बाती रायुडू ने विराट कोहली के बारे में रोबिन उथप्पा के बयान को लेकर सफाई दी, कहा विराट ने मुझे बहुत मौके दिए |

कुछ दिनों पहले द लल्लनटॉप शो में रोबिन उथप्पा का विराट कोहली के बारे में एक बयान तेज़ी से सोशल मीडिया पे वायरल हुआ | शो के संस्थापक सौरभ द्विववेदी, भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा का इंटरव्यू करते हुए विराट कोहली के लीडरशिप क्वालिटीज़ के बारे में सवाल करते है और मिस्टर फिक्स इट टर्म का भी काफी इस्तेमाल होता है इस इंटरव्यू में |

इस शो के दौरान रोबिन उथप्पा येकहते है की विराट कोहली ने अम्बाती रायुडू के साथ गलत किया और उन्हें अम्बाती रायुडू न पसंद होने के वजह से विराट उन्हें वर्ल्ड कप नहीं ले गए | लेकिन अब अम्बाती रायुडू ने द रॉ टॉक्स पॉडकास्ट के शो से इस पर प्रतिक्रया दी है, और उन्होंने इस बारे में सफाई दी है और कहा की रोबिन उथप्पा दरअसल ये कहना चाहते थे, की विराट के लाइक्स और डिस लाइक्स काफी स्ट्रॉन्ग है, पर मेरे केस में विराट ने मुझे काफी सपोर्ट किया | मैंने उनके कॅप्टेन्सी में भारत के लिए कई गेम खेले | और विराट के ही वजह से मै टीम में आया |

इस इंटरव्यू में रोबिन उथप्पा ने विराट को लेकर कहा था की अगर कोई खिलाडी विराट को पसंद नहीं होता तो, और अगर वो उस खिलाडी को अच्छा नहीं समझते तो वो उसे निकाल देते | इस बात को सपोर्ट करने के लिए रोबिन उथप्पा ने अम्बाती रायुडू का उदहारण दिया | क्युकी अम्बाती रायुडू के पास टीम की जर्सी आ गयी थी और वो यही सोच रहे होंगे की वो भी वर्ल्ड कप खेलने जा रह है, लेकिन विराट ने उन्हें टीम में नहीं लिया |

एक खिलाडी को इस बात का कितना बुरा लगेगा की जब वो वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है तो विराट उसे लेकर नहीं गए | उसकी पूरी तैयारी ठीक थी, लेकिन फिर आपने उसको दरवाज़े तक लेकर गए और फिर चेहरे के सामने दरवाज़ा बंद कर दिया |मेरे हिसाब से ये बिलकुल भी सही नहीं था |

रोबिन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान मिस्टर फिक्स इट वाले बयान को लेकर ये कहा था की जो भी ये मिस्टर फिक्स इट है उसे शर्म आनी चाहिए इतने इम्पोर्टेन्ट बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम का माहौल ख़राब करने के लिए |

अम्बाती रायुडू ने वैसे 2013 me एम एस धोनी के कॅप्टेन्सी में अपना ODI डेब्यू किये थे और अपना आखरी ODI मैच उन्होंने विराट कोहली के कॅप्टेन्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च 2019 को खेला |

ये भी पढ़ें : क्या है चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, कौनसे विदेशी खिलाडी है शामिल |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |