कुछ दिनों पहले द लल्लनटॉप शो में रोबिन उथप्पा का विराट कोहली के बारे में एक बयान तेज़ी से सोशल मीडिया पे वायरल हुआ | शो के संस्थापक सौरभ द्विववेदी, भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा का इंटरव्यू करते हुए विराट कोहली के लीडरशिप क्वालिटीज़ के बारे में सवाल करते है और मिस्टर फिक्स इट टर्म का भी काफी इस्तेमाल होता है इस इंटरव्यू में |
इस शो के दौरान रोबिन उथप्पा येकहते है की विराट कोहली ने अम्बाती रायुडू के साथ गलत किया और उन्हें अम्बाती रायुडू न पसंद होने के वजह से विराट उन्हें वर्ल्ड कप नहीं ले गए | लेकिन अब अम्बाती रायुडू ने द रॉ टॉक्स पॉडकास्ट के शो से इस पर प्रतिक्रया दी है, और उन्होंने इस बारे में सफाई दी है और कहा की रोबिन उथप्पा दरअसल ये कहना चाहते थे, की विराट के लाइक्स और डिस लाइक्स काफी स्ट्रॉन्ग है, पर मेरे केस में विराट ने मुझे काफी सपोर्ट किया | मैंने उनके कॅप्टेन्सी में भारत के लिए कई गेम खेले | और विराट के ही वजह से मै टीम में आया |
Ambati Rayudu breaks his silence on Robin Uthappa’s comments and backs his skipper, Virat Kohli 🇮🇳👀🗣️#ViratKohli #ODIs #AmbatiRayudu #India #Sportskeeda pic.twitter.com/neIz9drF8t
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 13, 2025
इस इंटरव्यू में रोबिन उथप्पा ने विराट को लेकर कहा था की अगर कोई खिलाडी विराट को पसंद नहीं होता तो, और अगर वो उस खिलाडी को अच्छा नहीं समझते तो वो उसे निकाल देते | इस बात को सपोर्ट करने के लिए रोबिन उथप्पा ने अम्बाती रायुडू का उदहारण दिया | क्युकी अम्बाती रायुडू के पास टीम की जर्सी आ गयी थी और वो यही सोच रहे होंगे की वो भी वर्ल्ड कप खेलने जा रह है, लेकिन विराट ने उन्हें टीम में नहीं लिया |
एक खिलाडी को इस बात का कितना बुरा लगेगा की जब वो वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है तो विराट उसे लेकर नहीं गए | उसकी पूरी तैयारी ठीक थी, लेकिन फिर आपने उसको दरवाज़े तक लेकर गए और फिर चेहरे के सामने दरवाज़ा बंद कर दिया |मेरे हिसाब से ये बिलकुल भी सही नहीं था |
रोबिन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान मिस्टर फिक्स इट वाले बयान को लेकर ये कहा था की जो भी ये मिस्टर फिक्स इट है उसे शर्म आनी चाहिए इतने इम्पोर्टेन्ट बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम का माहौल ख़राब करने के लिए |
अम्बाती रायुडू ने वैसे 2013 me एम एस धोनी के कॅप्टेन्सी में अपना ODI डेब्यू किये थे और अपना आखरी ODI मैच उन्होंने विराट कोहली के कॅप्टेन्सी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च 2019 को खेला |
Robin Uthappa slams ‘Mr Fix It’ & PR.#RobinUthappa pic.twitter.com/sHzj65Pc8Y
— Covering Sports (@Covering_sport) January 17, 2025
ये भी पढ़ें : क्या है चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11, कौनसे विदेशी खिलाडी है शामिल |