लक्ष्य चेस करना क्यों था मुश्किल : न्यूज़ीलैण्ड द्वारा सेट किये गए 252 का लक्ष्य चेस करना दुबई के पिच पर बड़ा मुश्किल काम था क्युकी पहले पारी जो गेंद 2 डिग्री से स्पिन हो रही थी वो दूसरे पारी में 3.5 डिग्री से टर्न होने लगी | हालांकि भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शरुवात की, रोहित शर्मा ने शुरुवाती समय तेज़ गदंबाजो पर प्रहार किया वो जानते थे की स्पिनर्स के आने के बाद संभलकर खेलना होगा और तेज़ी से स्कोर करना मुश्किल हो जायेगा |
सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी : भारत की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर बड़े मैच में शतकीय साझेदारी की, रोहित शर्मा ने अपना 58 वस ODI अर्धशतक पूरा किया | शुभमन गिल 31 रन बनाकर मिचेल सेंटनेर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स द्वारा कवर्स में कैच आउट हुए |
तीन बड़े झटके : भारत ने 105 पर पहला विकेट खोया | सभी भारतीय फैन्स को तब बहुत बड़ा झटका लगा जब चेस मास्टर विराट कोहली दूसरी गेंद पर माइकेल ब्रेसवेल द्वारा 1 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए | भारत ने 106 के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया |
FIFTY!
A quick-fire half-century for Captain @ImRo45 in the Finals of the Champions Trophy 👏👏
Live – https://t.co/uCIvPtzZQH #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/sJP4ZRhwNH
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारतीय रन चेस को और एक बड़ा झटका लगा जब 122 के टीम स्कोर पर रोहित शर्मा 76 रन की पारी खेल रचिन रविंद्र की गेंद पर स्टंप आउट हो गए | भारत 105 बिना किसी नुक्सान पे था और अब 122 पे अपने तीन विकेट्स खो चूका था |
श्रेयस अय्यर और अक्सर पटेल ने संभाली पारी : ऐसेमे बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर और अक्सर पटेल दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई | भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए (हालांकि उन्हें 44 रन पर एक जीवनदान मिला था जब लॉन्ग ऑन पर उनका कैच छूटा था ) 183 पे भारत ने अपना चौथा विकेट खोया |
के एल राहुल की नाबाद पारी : अक्सर पटेल भी 29 रन स्कोर कर पवेलियन लौट गए | भारत ने 203 पर 5 विकेट खो दिए थे लेकिन के एल राहुल और हार्दिक पंड्या ने पारी को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य के और करीब ले गए | जब भारत को जीत के लिए 15 गेंदों में 11 रन की ज़रूरत थी तब हार्दिक पंड्या काइल जेमिसन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो जाते है, वो 18 रन स्कोर कर पवेलियन लौटते है | रविंद्र जडेजा 49 वे ओवर का आखरी गेंद पर विनिंग शॉर्ट लगाकर भारत को मैच जीतते है, वो 9 रन और के एल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहते है |
इससे पहले न्यूज़ीलैण्ड टीम ने डेरिल मिचेल (63), माइकेल ब्रेसवेल (53*) और रचिन रविंद्र (37) के पारी के चलते न्यूज़ीलैण्ड 7 विकेट खोकर 251 रन बनाने में सफल होते है |
कुलदीप यादव दो बड़े विकेट्स लेने में सफल होते है, वरुण चक्रवर्ती के नाम भी दो विकेट्स रहते है, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को एक एक सफलताएं मिलती है |
टूर्नामेंट हाइलाइट्स : भारतीय टीम इस जीत के साथ तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी कायम करते है | इस जीत के मुख्य नायक खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे जो 76 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
रचिन रविंद्र 263 स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे | श्रेयस अय्यर 243 रन्स के साथ भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे और विराट कोहली सेकंड बेस्ट रहे 218 के स्कोर के साथ |
मैट हेनरी लीडिंग विकेट टेकर रहे उनके खाते में 10 विकेट्स आए, भारत के वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी के नाम 9 विकेट्स रहे |
भारतीय टीम पुरे टूर्नामेंट में अपना 100% जीत के साथ चैंपियंस बने | भारतीय टीम ने लगातार 8 ODI मैचेस जीते |
भारत ने रिकॉर्ड तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है |
2002 /03 (श्रीलंका के साथ जॉइंट विनर)
2013
2025
Captain Rohit Sharma, you beauty 🫶🫶#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/2msN04Alfx
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025