प्रेस कांफ्रेंस में टीम एफर्ट और अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा रोहित शर्मा ने |

प्रेस कांफ्रेंस में टीम एफर्ट और अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा रोहित शर्मा ने |

रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस |

पुरे टीम के कलेक्टिव परफॉरमेंस पर : एक या दो मैच में सिर्फ इंडिविजुअल परफॉरमेंस से जीत हासिल की जा सकती है पर टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरा टीम एफर्ट लगता है और सारे खिलाडियों का अच्छा परफॉरमेंस होना ज़रूरी है | इस टूर्नामेंट में हमारे सभी 11 खिलाडियों ने कंट्रीब्यूट किया है | यहाँ पर विकेट्स थोड़े चल्लेंजिंग थे तो हमें पता था की सबको अपना पार्ट खेलना होगा |

के एल राहुल के बैटिंग पोजीशन और परफॉरमेंस को लेकर : जब हम के एल राहुल के बैटिंग पोसिशन्स की बात करते है तो, हम इस बात पर भी ध्यान देते है की वो काफी धैर्य और सय्यम से बैटिंग करते है और हमे ऐसा ही कोई मिडल ऑर्डर में चाहिए था और हमे एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की भी ज़रूरत ही मिडल ऑर्डर में और ये हमारे लिए काम आया |

के एल राहुल काफी सालों से टीम के सामने आने वाले चैलेंजेस को संभालते आए है | उन्होंने इस टूर्नामेंट में सेमि फाइनल और फाइनल दोनों में काफी प्रेशर वाले समय पर अच्छी बल्लेबाज़ी की है | उनका 30 -40 रन वाला कंट्रीब्यूशन बहुत मायने रखता है खासकर टारगेट का पीछा करते समय | के एल राहुल के बल्लेबाज़ी के समय ड्रेसिंग रूम में बहुत रिलैक्स माहौल होता है , क्युकी हम जानते है उनका बैटिंग स्टाइल, हम उनके कंट्रीब्यूशन से बहुत खुश है |

बड़े गेम में अपने परफॉरमेंस को लेकर क्या कहा रोहित शर्मा ने : मैंने कुछ अलग नहीं किया बल्कि पिछले चार या पांच मैचों में मै जो करता आ रहा हूँ, मैंने वही किया | मुझे पता है की पॉवरप्ले में रन्स बनाना बहुत ज़रूरी है | क्युकी हमने ये देखा था 10 -12 ओवर के बाद में रन स्कोर करना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब स्पिनर्स आते है तब |

पिच पहले से स्लो था और दूसरी पारी में और धीमा हो जाता है | ऊपर से चांस लेना बहुत ज़रूरी है, मै हमेशा गेंदबाज़ को परखता हूँ की कहा शॉर्ट खेल जा सकता है | मेरे मन में अगर क्लैरिटी है तो हो सकता है | आज 10 ओवर के बाद मैंने अपना गेम चेंज किया, मुझे लम्बा खेलना था लेकिन एक फाॅर्स शॉर्ट खेलें के चक्कर में मै आउट हो गया |

30 या 40 रन के कंट्रीब्यूशन से भी मैच जीतते है तो ख़ुशी मिलती है | मेरे लिए ये बहुत ज़रूरी था की ऐसा कंट्रीब्यूशन करू जो टीम में बाकी बल्लेबाज़ों के लिए आसानी कर दे |

भारत सफ़ेद गेंद फॉर्मेट में इतनी मज़बूत टीम कैसे है

किसी ने मुझे बताया की पिछले तीन ICC इवेंट में हमने सिर्फ एक ही मैच हार है (2023 ODI वर्ल्ड कप + टी 20 2024 वर्ल्ड कप + ICC चैंपियंस ट्रॉफी) ये बहुत बड़ी कामयाबी है | हमारा पूरा फोकस गेम जीतने में होता है और हम इसे एन्जॉय करते है |

भारत को रिप्रेसेंट करना आसान नहीं हम बहुत गर्वान्वित महसूस करते है | सभी खिलाडी अपना किरदार बखूबी समझता है | जसप्रीत बुमराह और सिराज अभी यहाँ पर नहीं है लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट में उन्होंने काफी योगदान दिया | हम प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक टीम चुनते है |

बिना एक भी मैच हारे दो ICC टूर्नामेंट जीतना बहुत बड़ी बात है | कोई फ्यूचर प्लान है नहीं जो चल रहा है वो चलेगा |

पहले के जो कप्तान और कोचेस रहे उनका भी आज की अच्छी और कामयाब टीम बनाने में योगदान है | हमने पिछले 3 सालों में ICC टूर्नामेंट्स के सभी फाइनल्स खेले है और इस बात का मुझे बहुत गर्व है |

टीम का अट्मॉस्फेर काफी रिलैक्स था | हम गैरज़रूरी चीज़ों के बारे में ज़्यादा सोचते नहीं है | टीम में हर खिलाडी भारत के लिए ज़्यादा से ज़्यादा खेलना चाहता है | हम यही चाहते है की जिसे भी टीम में मौका मिले वो अपना काम पूरा करे | हमारे टीम में 5 -6 ऐसे खिलाडी है जिन्हे देखकर युवा खिलाडी काफी इंस्पायर होते है |

शुभमन गिल के साथ पार्टनरशिप पर : शुभमन गिल के बल्लेबाज़ी बहुत ऊचे दर्जे की है | हम दोनों के बीच कोऑर्डिनेशन अच्छा है, एक दूसरे से बाटेंग करते रहते है की गेम को कैसे आगे ले जाना है, इसीलिए हमारे पार्टनरशिप में कंसिस्टेंसी है |

न्यूज़ीलैण्ड बहुत ही कंसिस्टेंट टीम है और बड़े प्रेशर गेम में उन्हें खेलना आता है | जब टीम लगातार अच्छा खेलती है तो उसमे ज़्यादा बदलाव नहीं किये जाते |

दुबई के कंडीशंस के हिसाब से एडजस्ट करना : हमे पता था की कंडीशंस मुश्किल होंगे लेकिन हमने काफी अच्छा एडजस्ट किया है | श्रेयस अय्यर ने मिडल ऑर्डर में बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल निभाया | उन्होंने काफी अच्छी पार्टनरशिप्स की दूसरे बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर | उन्होंने फाइनल में भी अक्सर पटेल के साथ मिलकर अच्छा पार्टनरशिप किया |

जंगबाज़ो के लिए भी चैलेंज होता है की ऐसी धीमी पिच पर सामने वाली टीम को 250 के अंदर रोकने का, तो उनको भी काफी एफर्ट सालना पड़ता है |

और मै अभी रिटायर नहीं हो रहा हूँ, तो आगे इस बारे में कोई अफवाह न फैलाएं |

ये भी पढ़ें : CT Final : भारत ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी खिताब, फाइनल्स में न्यूज़ीलैण्ड को 4 विकेट से मात दी |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |