WPL2025 UP Warriors VS RCB :सोफी एक्लेस्टन ने सुपर ओवर में दिलाई UP वारियर्स को जीत, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग |

WPL RCB VS UP Warriors : एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में UP वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जिसमे UP वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टन ने एक ओवर में मात्र 4 रन दिया वो भि तब जब डिफेंड करने के लिए सिर्फ 9 रन थे | सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए UP वॉरियर्स के तरफ से शिनेल हेनरी ने 3 गेंदों में चार रन बनाये, और ग्रेस हैरिस और सोफी एक्लेस्टन के नाम एक एक रन रहा लेकिन किम गार्थ ने सुपर 2 वाइड गेंदे कर दी, जिससे मैच UP वॉरियर्स के तरफ हो गया |

सोफी एक्लेस्टन ने सुपर ओवर में पलटी बाज़ी : सुपर ओवर में 9 रन डिफेंड करने के लिए UP वॉरियर्स के तरफ से सोफी एक्लेस्टन ने गेंदबाज़ी करते हुए पहले तीन गेंद पर मात्र 1 रन दिए वो भी तब जब बल्लेबाज़ी के लिए रिचा घोष और स्मृति मंधाना स्ट्राइक पे थी | प्रेशर पुरे तरीके से अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ों पर था, उन्हें जीत के लिए 3 गेंदों में 8 रन चाहिए थे लेकिन सोफी एक्लेस्टन काफी टाइट लाइन और लेंथ पे गेंदबाज़ी कर रही थी | आखिर के तीन गेंदों में सिर्फ तीन रन ही स्कोर किये जा सके और UP वॉरियर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली |

पॉइंट्स टेबल में UP वारियर्स अब तीसरे नंबर पर पहुंचे : UP वॉरियर्स पहले दो मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में एकदम बॉटम पर थे, लेकिन अब दो मैच में दो जीत के साथ UP वॉरियर्स अब तीसरे नंबर पर आ गए है |

मैच हाइलाइट्स : मैच में पहले UP वॉरियर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया | एलिस पैरी ने नाबाद 90 रन स्कोर किये 56 गेंदों में और उनका साथ दिया डैनी व्याट हॉज ने जिन्होंने 41 गेंदों में 57 स्कोर किये | रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर 180 रन स्कोर कर दिए | इसमें तीन रन आउट हुए, और शिनेल हेनरी, दीप्ति शर्मा और तहलीआ मैक ग्राथ के नाम एक एक विकेट रहा |

UP की अच्छी शुरुवात : 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, किरण नवगिरे (24), वृंदा दिनेश (14) और दीप्ति शर्मा (25 ) रन स्कोर कर UP वॉरियर्स को अच्छी शुरुवात दी | लेकिन इसके बावजूद UP वारियर्स ने 93 रन तक 5 विकेट्स गवा दिए, हालांकि उन्होंने मात्र 11 ओवर्स में 93 स्कोर कर दिए थे | ऐसेमे श्वेता शेरावत ने 25 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और उमा छेत्री ने 11 गेंदों में 14 रन स्कोर किये |

पारी के आखिर में सोफी एक्लेस्टन (33) और सीमा ठाकोर ने 8 गेंदों में 14 रन स्कोर किये | आखरी ओवर में UP वॉरियर्स को जीत के लिए 18 रनो के ज़रूरत थी, जो की लगभग न मुमकिन लग रहा था, लेकिन सोफी एक्लेस्टन आर या पार करने के लिए तैयार थी | आखरी ओवर करने आयी रेणुका सिंह ठाकुर पहला गेंद सोफी एक्लेस्टन को डॉट करते है, और 5 गेंदों में अब 18 रन की ज़रूरत हो जाती है | UP की मुश्किलें बढ़ती जाती है |

सोफी एक्लेस्टन का आक्रामक अंदाज़ : रेणुका ठाकुर का दूसरा, तीसरा और चौथा गेंद पुरे तरीके से बाज़ी पलट देता है, इस्पे सोफी एक्लेस्टन 2 छक्का और एक चौका लगा देती है और 16 रन स्कोर कर देती है | 2 गेंदों में 2 रन की ज़रूरत होती है तब सोफी पांचवे गेंद पर कवर्स में खेलकर एक तेज़ सिंगल पूरा करती है और आखरी गेंद पर क्रांति गौड़ गेंद मिस कर बैठती है जिसे रिचा घोष कलेक्ट करके रन आउट कर देती है | स्कोर लेवल हो जाता है और मैच टाई होता है, जिसे सुपर ओवर में फिर सोफी एकलस्टन के बेहतरीन प्रदर्शनः से UP वॉरियर्स 4 रन से सुपर ओवर जीत जाते है |

सोफी एक्लेस्टन 33 (19 ) और सुपर ओवर में 4 रन देकर UP वॉरियर्स के जीत की नायिका बनती है |

ये भी पढ़ें : ICC CT NZ VS BAN : भारत और न्यूज़ीलैण्ड चैंपियंस ट्रॉफी सेमि फाइनल के लिए हुए क्वालीफाई |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |