जानिये क्या है पूरा मैटर : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के ब्रांडिंग में पाकिस्तान का नाम न होने का मसला सामने आया | पीसीबी की शिकायत ICC से ये थी की भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले में ICC के लोगो पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तो था लेकिन पाकिस्तान का नाम उसमे नहीं था, जो लोगो स्क्रीन के ऊपर बाएं तरफ दिखाया जाता है |
पहले मैच में लोगो पर था पाकिस्तान का नाम : लोगो पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पाकिस्तान का नाम ग्रुप ए के पहले मुक़ाबले पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड में भी था और आज के मुक़ाबले अफ़ग़ानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में भी था | पीसीबी ने इसके लिए ICC से जवाब माँगा है की ऐसा होने के पीछे क्या वजह थी |
क्रिक इन्फो के मुताबिक ICC ने इस पर अनौपचारिक बातों में बताया है की ये एक टेक्निकल एरर के चलते हुआ | हालांकि ICC के इस बात से पाकिस्तान बोर्ड बिलकुल भी सहमत नहीं है |
पीसीबी का कहना है की ग्राफ़िक्स बहुत एडवांस में बनाये जाते है और ICC फीड में भी काफी समय पहले दे दिए जाते है और जब पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के पहले गेम में कोई दिक्कत नहीं हुई तो अचानक से भारत और बांग्लादेश के मैच में ये गड़बड़ कैसे आ गया |
तकनीकी खराबी थी वजह : ICC अपने बात पर कायम है की, ये टेक्निकल खराबी के चलते हुआ और इसमें कोई बड़ा मसला नहीं है साथ ही ICC ने ऐसा दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मैच में ना होने की बात कही | दुबई में अगला खेल 23 फेब्रुअरी को भारत बनाम पाकिस्तान का होना है और ICC ने कहा है की आगे से ये गड़बड़ किसी भी मैच के दौरान नहीं होगा |
पाकिस्तान को न्यूज़ीलैण्ड के सामने अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा | भारत ने बांग्लादेश के सामने 6 विकेट से अपना पहला मैच जीत लिया | इससे पहले भारत ने पाकिस्तान जाने से मन कर दिया था जिसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया गया और साथ ही आगे तीन साल तक भारत में होने वाले ICC इवेंट के लिए पाकिस्तान भी भारत नहीं आएंगे इस बात पर डील पक्की हुई है |
ब्रॉडकास्टिंग लोगो पर पाकिस्तान के नाम न होने का था पूरा मसला |
Pakistan Cricket Board took up the logo issue with the International Cricket Council today. The ICC assured the PCB that the mistake will not be repeated and the official logo will be displayed in all remaining matches.#ChampionsTrophy2025 #ChampionTrophy #Viratkholi pic.twitter.com/tbUCaMoMgF
— Cricinfo.420 (@updatesbyHammad) February 21, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 SA VS AFG Highlights : साउथ अफ्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान पर 107 रन के अंतर से दर्ज की बड़ी जीत |