मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने जड़ा दूसरा फर्स्ट क्लास शतक : केरल बनाम गुजरात के मुक़ाबले में केरल के मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने रणजी ट्रॉफी के सेमि फाइनल मुक़ाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक स्कोर किया और दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक 303 गेंदों में 149 रन बनाकर नाबाद रहे | इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए और टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 418 तक पंहुचा दिया | अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का ये सेमि फाइनल मैच खेला जा रहा है | केरल फाइनल जीतकर अपना पहला रणजी ट्रॉफी जीत हासिल करना चाहेंगे |
केरल बनाम गुजरात सेमि फाइनल : केरल के पारी का चौथा विकेट 157 के स्कोर पर गिरा जब जलज सक्सेना 30 रन स्कोर करके आउट हुए | कप्तान सचिन बेबी का साथ देने आये मोहम्मद अज़हरुद्दीन और दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए मात्र 49 रन की पार्टनरशिप हुई और जब केरल का टीम स्कोर 206 था तब कप्तान सचिन बेबी 69 रन करके आउट हुए |
केरल की टीम दूसरी बार रणजी सेमि फाइनल में : केरल की टीम अपना पहला रणजी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब है, इससे पहले वो 2018 -19 के सीजन में सेमि फाइनल तक पहुंचे थे लेकिन फाइनल तक का रास्ता नहीं बना पाए | इस बार केरल के पास अच्छा मौका है रणजी फाइनल में जगह बनाने का, मोहम्मद अज़हरदुद्दीन की पारी ने केरल को और मज़बूत किया है |

मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने इससे पहले 33 फर्स्ट क्लास मैचेस खेले है, जिसके 52 पारियों में उन्होंने 32 .42 के एवरेज से 1589 रन बनाये है | जिसमे पहले 1 शतक था जी की अब 2 होगया और 11 अर्धशतक भी उन्होंने बनाया है |
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025 News : नस्सेर हुसैन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को बताया अपना फेवरेट |
मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सलमान निज़ार की पार्टनरशिप : मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने छटवे विकेट के लिए सलमान निज़ार के साथ मिलकर 149 रन की पार्टनरशिप की जिसमे सलमान ने 52 रन बनाये और फिर एलबीडबल्यू आउट हो गए | लेकिन केरल टीम अब एक अच्छा स्कोर हासिल कर चुके थे और 350 को पार कर चुके थे | 355 के स्कोर पर केरल का ये छटवा और बड़ा विकेट गिरा, क्युकी सलमान निज़ार सेटल हो चुके थे |
सलमान निज़ार के आउट होने पर, अहमद इमरान बल्लेबाज़ी करने आये और बखूबी मोहम्मद अज़हरुद्दीन का साथ देते हुए उन्होंने 24 रन स्कोर किये और फिर नौउवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ए सरवटे 10 रन स्कोर कर नाबाद है | केरल का स्कोर 7 विकेट खोकर 418 हो चूका है |
तीसरे दिन के खेल में मोहम्मद अज़हरुद्दीन कोशिश करेंगे की वो और ज़्यादा रन इक्कट्ठा कर सके |
इससे पहले केरल के ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने 60 रन स्कोर किये थे जिसमे अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नूमल दोनों ने तीस – तीस रन स्कोर किये |
गुजरात ने 8 गेंदबाज़ो से गेंदबाज़ी कराई, लेकिन मोहम्मद अज़हरुद्दीन का विकेट किसी के हाथो नहीं आया | नागसवाला सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे उन्होंने 64 रन देकर तीन विकेट्स लिए | इनके अलावा रवि बिश्नोई, सोशल जैस्वाल और पी ऍन जडेजा के नाम भी 1 -1 रहा |
मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सलमान निज़ार के बीच छटवे विकेट के लिए 149 की पार्टनरशिप हुई |
Leading the charge, Mohammed Azharuddeen scripts history with a brilliant 149* off 303 balls, becoming the first Malayali player to score a century in a Ranji Trophy semi-final! 🔥#ranjitrophy #kca #keralacricket pic.twitter.com/gD0Zdazwkp
— KCA (@KCAcricket) February 18, 2025