सीरीज में हार के बाद चारो तरफ आलोचना : बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3-1 से हार जाने के बाद, चारो तरफ से भारतीय टीम की और कुछ सीनियर खिलाडियों की जमकर आलोचना हो रही है, क्युकी हम पहला मैच जीतने के बाद सीरीज 3-1 से हार गए | सभी आलोचनाओं के बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी युवराज सिंह रोहित शर्मा और विराट कोहली के बचाव में आये है, और पीटीआई रिपोर्टर से बात चित में उन्होंने दोनों खिलाडियों को अपना पूरा सपोर्ट दिखाया |
युवराज बचाव में उतरे : युवराज पीटीआई रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहते है,” मै उन सफलताओं को देखता हूँ जो भारतीय क्रिकेट ने पिछले 5 से 6 सालों में हासिल किया है | हमारी टीम ने दो बार लगातार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत अपने नाम की, उन्होंने आगे कहा की मुझे याद नहीं की इससे पहले कौनसी टीम ने लगातार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है | हम अपने महान खिलाडियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में बहुत ख़राब ख़राब बाते कर रहे है | हम ये भूल जाते है की उन्होंने पहले कितनी बड़ी सफलताएं टीम को दिलाई है |
रोहित और विराट दोनों महान क्रिकेटर : विराट और रोहित दोनों ही मौजूदा समय के बड़े खिलाडी है | ठीक है, हार गए लेकिन हमसे ज़्यादा ये बात उन्हें परेशान कर रही होंगी | मुझे पता है की भारतीय टीम मजबूती से कमबैक करेगी | मुझे लगता है की कोच गौतम गंभीर, सिलेक्टर अजित अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ये सारे बेस्ट है अपने रोल में और इन्हे भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर का फैसला भी लेना होगा की कैसे टीम को आगे बढ़ाया जाए” |
मुझे भरोसा है की ये डिस्कस किया जायेगा BCCI मीटिंग और जय शाह से और सारी चीज़ो को कंसीडर कर के, आगे के बारे में सही फैसला लिया जाएगा |
ये भी पढ़ें : भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर मयंक ने 4 छक्के और 9 चौके लगाकर जड़ दिया शतक |
पीटीआई रिपोर्टर ने सवाल किया की, ऐसा तो बहुत ही कम हुआ होगा की कोई कप्तान सीरीज के बीच से ही खुद कॉल लेकर मैच से बाहर हुआ हो और दूसरे को मौका दिया हो |
वैसे तो इंज्युरी होने पर ही बड़े खिलाडी बाहर होते है, पर रोहित खुद बाहर होकर दूसरे खिलाडी को मौका दिए इसे आप कैसे देखते है ? इसके जवाब में युवराज कहते है की,” ये बहुत बड़ी बात है और मैंने पहले कही ऐसा नहीं देखा की किसी कप्तान की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही हो, और वो खुद बाहर बैठ गया हो | ये रोहित शर्मा की महानता है, की उन्होंने टीम को पहले रखा” |
रोहित की कप्तानी में हमने टी 20 वर्ल्ड कप जीता : युवराज आगे अपनी बात करते हुए कहते है की, रोहित एक महान कप्तान है, हार या जीत बाद की बात है लेकिन वो हमेशा एक महान कप्तान रहेंगे | उनकी कप्तानी में हम ODI वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचे, हमने टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता | रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने बहुत उपलब्धियां हासिल की | एक ऑस्ट्रेलिया सीरीज ख़राब होने से ज़्यादा ,जो हम घरपे न्यूज़ीलैण्ड के सामने हारे वो ज़्यादा हर्ट करता है | उस हार को स्वीकार करना मुश्किल है | ऑस्ट्रेलिया से तो हम फिर भी 2 बार उनके घर पर जीत चुके है , ऑस्ट्रेलिया खुद सालो से घर में हमेशा एक डोमिनेटिंग टीम रही है |
ज़रूर चेक करें : हाइट प्रेडिक्टर टूल
रोहित, गंभीर और विराट में अगर आप कोई बदलाव करना चाहते तो आप क्या करते ?
में उस पोजीशन पे तो नहीं हूँ, मै गेम का स्टूडेंट था और अब भी हूँ | मुझसे ज़्यादा इन् लोगो ने क्रिकेट खेली है | मै सिर्फ अपना सुझाव दे सकता हूँ, और मेरा सुझाव ये है की, जब खिलाडी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते तो उनकी आलोचना करना आसान है, पर सपोर्ट करना बड़ा मुश्किल, मीडिया का काम है खिलाडियों की ऐसे टाइम पर आलोचना करना और मेरा काम है अपने भाइयों को सपोर्ट करना | मेरे लिए वो मेरे परिवार है |
ये भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोडा रशीद खान ने, अफ़ग़ानिस्तान को दिलाई जीत |
1 thought on “रोहित और विराट के बचाव में क्या बोले युवराज सिंह |”