मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी (105*) और वाशिंगटन सूंदर (50) के बीच आठवे विकेट के लिए हुए रिकॉर्ड 127 रन के पार्टनरशिप ने भारतीय टीम की मैच में कुछ हद तक वापसी ज़रूर कराई है | यहाँ से भारतीय टीम कम से कम मैच ड्रॉ करने के बारे में तो सोच ही सकती है |
भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आठवे विकेट के लिए ये सबसे हाईएस्ट पार्टनरशिप बन गयी और इस पार्टनरशिप की बदौलत अब भारत ऑस्ट्रेलिया के लीड गैप को और कम कर सका और अब ऑस्ट्रेलिया भारत से 116 रन आगे है, जो एक समय ऑस्ट्रेलिया आसानी से 200 की लीड लेने में कामयाब होता दिख रहा था |
नितीश आये और छा गए : 191 रन पे छटवा विकेट रिषभ पंत (28) आउट होने के बाद आठवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये नितीश कुमार रेड्डी ने संभल कर के खेलना शुरू किया और जडेजा के साथ मिलकर पार्टनरशिप बना ही रहे थे, की 221 रन के टीम स्कोर पे रविंद्र जडेजा (17) भी नैथन लायन का शिकार हो गए | लेकिन फिर क्रिस पर आये वाशिंगटन सूंदर और उन्होंने नीतीष कुमार रेड्डी का बखूबी साथ दिया, एक तरफ सूंदर विकेट संभलकर खेलते रहे तो दूसरी तरफ नितीश रन बटोरते रहे | नितीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला हाफ सेंचुरी स्कोर किया और भारत ने फॉलो ऑन भी बचा लिया |
वाशिंगटन डटे रहे : वाशिंगटन सूंदर हर गेंद को संभलकर खेलते रहे और बिलकुल भी बड़ा शॉट खेलने की जल्दबाज़ी नहीं दिखाई उन्होंने भी अपना 50 पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 162 गेंदों का सामना किया | अपने पारी में उन्होंने सिर्फ 1 ही चौका लगाया और 50 स्कोर करके वो भी नैथन लायन की गेंद पर फर्स्ट स्लिप में स्टीव स्मिथ द्वारा कैच आउट हो गए | लेकिन इस समय तक भारत ने 348 स्कोर कर दिए थे और ऑस्ट्रेलिया के टोटल से अभी भी 126 रन पीछे थे |
ये भी पढ़ें : कॉर्बिन बॉश के ऑल राउंड खेल से साउथ अफ्रीका ने पाक पे हासिल की बढ़त |
नितीश ने पहला टेस्ट शतक लगाया : नितीश कुमार रेड्डी ने एक अच्छा बैटिंग एटिट्युड संयम रखते हुए अपने शॉट्स खेलते रहे, नितीश जब 99 रन पर थे तब भारत ने अपना नौवा विकेट भी जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में खो दिया | आखरी बल्लेबाज़ मोहम्मद सिराज ने ओवर में बहस पैट कमिंस की तीन गेंदों को संभलकर खेला और स्कॉट बोलैंड की अगली ओवर के तीसरे गेंद पर चौका लगाकर 21 वर्षीय नितीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक स्कोर किया, इस शतक को और ख़ास इस बात ने बनाया की ये शतक भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया के चुनौती पूर्ण हालातों में किया गया |
भारत को दिलाई उम्मीद : नितीश 176 गेंदों में 105 रन बनाकर नाबाद रहे और दूसरी छोर पर मोहम्मद सिराज 7 गेंदों में 2 रन बना चुके थे और भारत का स्कोर 9 विकेट खोकर 358 हो चूका था की ख़राब रौशनी और फिर बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल ख़त्म किया गया | नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सूंदर ने बहुत ही बहादुर पारी खेली और भारतीय पारी को मुश्किल परसिथिति से बाहर निकाला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब भी 116 रन आगे है और दो दिन का खेल अभी भी बचा है |
आखरी दो दिन का रोमांच : इस मैच के आखरी दो दिन और ज़्यादा रोमांचक हो जायेंगे जहाँ ऑस्ट्रेलिया अपनी लीड बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेगा तो दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज़ उन्हें जल्दी ही आउट करने की कोशिश करेंगे | इस मैच में अभी भी तीनो नतीजे मुमकिन है |
ये भी पढ़ें : भारतीय टीम का VIP कल्चर ले डूबा BGT 24-25 और WTC |