साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच सेंचूरियन टेस्ट में अपना डेब्यू मैच खेल रहे कॉर्बिन बॉश ने पहले तो अपनी गेंदबाज़ी से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को तंग किया और फिर अपने बल्लेबाज़ी से भी मुश्किल में लटके साउथ अफ्रीकी टीम को एक अच्छी बढ़त दिला दी |
कॉर्बिन बॉश ने दिखाया ऑल राउंड खेल : गेंद से कॉर्बिन ने पहले तो डैन पैटर्सन के साथ मिलकर 9 विकेट लिए जिनमे से 4 विकेट्स उनके नाम रहे और डैन पैटर्सन ने 5 विकेट्स हासिल किये जबकि एक विकेट मार्को जनसेन के नाम रहा | पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 211 रन बना सकी |
कॉर्बिन का अर्धशतक : 191 पर अपने 7 विकेट्स खोकर साउथ अफ्रीकी टीम कठिनाई में नज़र आ रही थी, तब कॉर्बिन ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करते हुए पहले तो अपना 50 पूरा किया और फिर भी अपने शॉर्ट्स खेलने से नहीं रुके और जितना हो सका उतना रन बटोरने की कोशिश करते रहे | ऐडेन मारक्रम के 89 रन पर आउट होने के बाद, कॉर्बिन ने अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया |
रबाडा के साथ 41 रन बटोरे : कॉर्बिन ने पहले तो कागिसो रबाडा के साथ मिलकर नौवे विकेट के लिए 41 रनो की साझेदारी की, जिसमे 13 रन रबाडा ने बनाये और इस पार्टनरशिप के चलते साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पे 43 रनो की बढ़त बना ली थी | रबाडा बाबर आज़म द्वारा आमिर जमाल की गेंद पर कैच आउट हुए |
दसवे विकेट की पार्टनरशिप ने किया पाकिस्तान को परेशान : कॉर्बिन बॉश ने फिर डैन पैटर्सन के साथ मिकार आखरी विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की, डैन पैटर्सन 12 रन स्कोर करके सईम अयूब की गेंद पर खुर्रम शहज़ाद के हाथो कैच आउट हुए | इस पार्टनशिप से साउथ अफ्रीका ने 300 पार कर लिया और पूरी टीम 301 पर ऑल आउट हो गयी |
ये ही पढ़ें : वाशिंगटन सूंदर को क्यों मिली शुभमन गिल की जगह, रोहित शर्मा खुद आउट ऑफ़ फॉर्म |
कॉर्बिन ने मात्र 93 गेंदों में 81 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमे उन्होंने 15 चौके लगाए और अंत तक नाबाद रहे | उनके बालेबाज़ी की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम को बहुत ही महत्वपूर्ण 90 रन की बढ़त मिल गई |
पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर रोक लगायी : खुर्रम शहज़ाद और नसीम शाह 3-3 विकेट्स हासिल करने में कामयाब हुए, आमिर जमाल ने 2 विकेट्स लिए और मुहम्मद अब्बास और सईम अयूब के नाम भी एक एक सफलताएं रही |
पाकिस्तान की तेज़ शुरुवात : अपने दूसरे पारी का आगाज़ पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ों ने ज़ोरदार किया कर मात्र 10 ओवर में 48 रन स्कोर कर दिए, बिना किसी नुक्सान के | लेकिन तभी अपना छटवा पवेर करने आये कागिसो रबाडा ने पाकिस्तानी इन्फॉर्म बल्लेबाज़ सईम अयूब को 28 रन के निजी स्कोर पे क्लीन बोल्ड कर दिया |
ये ही पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ 3-0 से ODI सीरीज जीती |