अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे :18 साल के अफगानी गेंदबाज़ ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड |

अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को आखरी ODI में 8 विकेट से शिकस्त दी और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली | ज़िम्बाब्वे की टीम पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से संघर्ष करते नज़र आयी लेकिन अफगानिस्तान के एम ग़ज़नफ़र ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया, वह किशोरावस्था में एकदिवसीय क्रिकेट में एक से अधिक बार पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। 18 वर्षीय गेंदबाज ने यह उपलब्धि शनिवार, 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में हासिल की।

ज़िम्बाब्वे के सामने अफ़ग़ानिस्तान की चुनौती : अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच सीरीज का तीसरा और आखरी मुक़ाबला शनिवार को खेला गया पहले ही 1-0 से सीरीज में पीछे चल रही ज़िम्बाब्वे टीम के सामने अफ़ग़ानिस्तान को हराकर 1-1 से बराबरी करने की चुनौती थी, तो दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान की टीम दूसरा मैच एक तरफ़ा जीतने के बाद और मज़बूत नज़र आ रही थी |

अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को आखरी ODI में 8 विकेट से शिकस्त दी
अफ़ग़ानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को आखरी ODI में 8 विकेट से शिकस्त दी

गज़न्फर का कहर : अफ़ग़ानिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को और परेशानी में डाल दिया | 18 वर्षीय अल्लाह गज़न्फर ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े | अपने ODI करियर का मात्र 11 वा मैच खेल रहे अल्लाह गज़न्फर ने अपने ODI करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल ले लिया और वो भी मात्र 10 ओवर में 33 रन ही दिए | गज़न्फर ने पहले तो ज़िम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया और फिर लोअर मिडिल ऑर्डर को पूरी तरीके से तहस महस कर दिया |

ज़िम्बाब्वे पारी के एक मात्र नायक : ज़िम्बाब्वे अपनी पारी में 127 रन करके ऑल आउट हो गयी और इसमें लगभग आधा रन एक ही बल्लेबाज़ शॉन विलियम्स ने स्कोर किये, इन्होने अपनी पारी में 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन स्कोर किये और रशीद खान का शिकार हो गए |

23 वर्षीय सेदिकुल्लाह अटल ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
23 वर्षीय सेदिकुल्लाह अटल ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

रशीद खान ने दिया गज़न्फर का भरपूर साथ : अफ़ग़ानिस्तान के सीनियर स्पिनर रशीद खान भी 3 बड़े विकेट्स लेने में कामयाब रहे और 8 ओवर में उन्होंने मात्र 38 रन ही खर्च किये | अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज़ शॉन विलियम्स,सिकंदर राजा और ब्रायन बेनेट का विकेट लिया और ज़िम्बाब्वे को बैक फुट पे ढकेल दिया |

अफ़ग़ानिस्तान ने आसानी से चेस किया लक्ष्य : अफ़ग़ानिस्तान के इन फॉर्म बल्लेबाज़ सेदिकुल्लाह अटल ने अपने अंदाज़ में खेलना शुरू किया और मात्र 50 गेंदों में 52 रन स्कोर कर दिए | इसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए, इनके ओपनिंग पार्टनर अब्दुल मलिक ने 29 रन स्कोर किये | रहमत शाह (17) और हश्मतुल्ला शहीदी (20) स्कोर कर नाबाद रहे |

18 वर्षीय अल्लाह गज़न्फर (33/5 10 ओवर्स) अपने गेंदबाज़ी की काबिलियत से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने तो 23 वर्षीय सेदिकुल्लाह अटल ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया |

ये भी पढ़ें : टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों का रन बनाना बेहद ज़रूरी : रविंद्र जडेजा

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |