टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों का रन बनाना बेहद ज़रूरी : रविंद्र जडेजा

जडेजा ने कहा टॉप ऑर्डर को बनाने होंगे रन : भारत के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में बात चित करते हुए ये कहा की, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ जब रन नहीं बना पाते है तो लोअर ऑर्डर पे प्रेशर बिल्ड होता है और वो ये उम्मीद करते है की मेलबोर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ अच्छा योगदान देंगे |

पर्थ की दूसरी पारी में भारतीय टॉप ऑर्डर ने दिखाया कमाल : भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ पुरे सीरीज में बड़े रन स्कोर करने से चुके है, सिवाय पर्थ के दूसरे इनिंग को छोड़ दिया जाए तो | पर्थ के मैच में जहाँ रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे, और टीम में इनकी जगह ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल ने ली थी वहीँ पहली पारी में भारत ने मात्र 59 रन पे 5 विकेट खो दिए थे और 150 पे पूरी टीम ऑल आउट हो गयी थी |

हालांकि पर्थ के दूसरे पारी में यशस्वी जैस्वाल और के एल राहुल के 201 रन के पार्टनरशिप के चलते भारत ने 6 विकेट खोकर 487 रन स्कोर कर पाने में कामयाब हुए थे | जैस्वाल और राहुल के पार्टनरशिप और अच्छी गेंदबाज़ी के चलते भारत पहला मैच 295 रन से जीत गयी |

गाबा के चार हीरो
गाबा के चार हीरो

एडिलेड में ढह गयी भारतीय टॉप ऑर्डर की दिवार : दूसरा टेस्ट जो की लम्बे गैप के बाद एडिलेड में पिंक बॉल दे नाईट मैच होना था, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की की टीम में वापसी हुई और ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल टीम से बाहर हुए | लेकिन टॉप ऑर्डर की कहानी वही रही और फिर एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 87 रन पर 5 विकेट्स खो दिए और पूरी टीम 180 पे ऑल आउट हो गयी, ऐसा ही हाल रहा दूसरी पारी में भी जहाँ भारत ने 105 पे 5 विकेट्स खो दिए और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से ये मैच 10 विकेट्स से जीत लिया |

गाबा में टॉप ऑर्डर के फ़ैल होने पर लोअर ऑर्डर ने बचाई लाज : ब्रिस्बेन के गाबा में हुए तीसरे टेस्ट में बारिश के कारण पूरा मैच तो नहीं हो पाया लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के 445 के जवाब में भारत ने 74 रन पे 5 विकेट्स खो दिए थे, वो तो शुक्र है की के एल राहुल (84), रविंद्र जडेजा (77) और जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (31) के पारी के बदौलत भारत ने बड़ी मुश्किल से फॉलो ऑन बचाया और फिर मैच ड्रॉ हुआ जिसके चलते सीरीज 1-1 के लेवल पे रही |

शुभमन गिल और रोहित शर्मा एक भी पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, जबकि यशस्वी जैस्वाल और के एल राहुल ने पर्थ में अच्छा योगदान दिया | के एल राहुल ने ब्रिस्बेन में भी 84 रनो की अछि पारी खेली | विराट कोहली पर्थ सेंचुरी स्कोर करने के बाद लगातार विफल रहे | ऋषभ पंत भी लगातार फ़ैल हो रहे है |

ये भी पढ़ें : आखरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने क्यों बदल दी आधी टीम |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी