दिल्ली बनाम उत्तर प्रदेश हाइलाइट्स : दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बीच सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला काफी टक्कर का रहा | टॉस उत्तर प्रदेश के नाम रहा और पहले फील्डिंग करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाज़ी की शुरुवात की, लेकिन दिल्ली के ओपनर प्रियांश आर्य (44) और यश धूल (42) ने अच्छी ओपनिंग साझेदारी की और 10 ओवर में बिना किसी नुक्सान के 80 रन स्कोर कर दिए |
11 वे ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य कैच आउट हो गए | फिर आये कप्तान आयुष बडोनी (25) और दूसरी तरफ अनुज रावत ने शानदार तरीके से 33 गेंदों में 73 रन स्कोर कर दिए, इसमें उन्होंने 5 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 220 के ऊपर का रहा | अनुज के इस पारी के चलते दिल्ली ने मात्र 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 193 रन स्कोर कर दिए |
उत्तर प्रदेश के गेंदबाज़ो में मोहसिन खान, विनीत पंवार और नितीश राणा 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और शिवम् मावी जैसे एक्सपीरियंस गेंदबाज़ो के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा और यही कारन बना की दिल्ली ने 193 रन स्कोर कर दिए |
उत्तर प्रदेश की लड़खड़ाती शुरुवात : 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, उत्तर प्रदेश टीम की शुरुवात ठीक नहीं रही और मात्र और सातवे ओवर में मात्र 45 रन पर उन्होंने 3 विकेट्स खो दिए | प्रियं गर्ग संभल कर खेलते नज़र आये और उन्होंने कुछ बड़े हॉट्स भी लगाए, उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 3 छक्के लगाए | लेकिन उनके शिव और कोई बल्लेबाज़ नहीं चल सका और पूरी टीम 174 के स्कोर पर खरी ओवर में ऑल आउट हो गयी |
दिल्ली के गेंदबाज़ो ने रेगुलर विकेट्स लेकर दिल्ली को मैच में हमेशा आगे ही रखा | प्रिंस यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 36 रन देकर 3 सफलताएं हासिल की | सुयश शर्मा और आयुष बडोनी ने 2-2 विकेट लिए और इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और हर्ष त्यागी भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे |
दिल्ली ने 19 रनो से मैच जीत लिया और अनुज रावत 33 गेंदों में 73 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बैन गए | अब 13 तारीख को खेला जाएगा सेमि फाइनल मुक़ाबला |
ये भी पढ़ें : विवादों से निकलकर, पृथ्वी शॉ ने खेली मैच विनिंग पारी, मुंबई को पहुंचाया सेमि फाइनल |