जो रुट : 4 साल 19 शतक, भारत के खिलाफ तोड़ेंगे भारतीय लेजेंड का रिकॉर्ड |

फैब 4 में सबसे आगे निकल गए जो रुट : फैब 4 के नाम से मशहूर स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रुट और केन विल्लियम्सन की चौकड़ी इस जनरेशन के लेजेंड में शुमार है | टेस्ट क्रिकेट को इन् खिलाडियों ने अपने खेल से और रोमांचक बना दिया | तभी तो ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच एडिलेड मैच के लिए 25000 से ज़्यादा दर्शक शनिवार को मैच का आनंद लेने स्टेडियम पहुंचे |

इन् चार लेजेंड खिलाडियों में 2021 के बाद से जो रुट अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है, इन् दिनों इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, और इसके लिए इंग्लैंड न्यूज़ीलैण्ड के दौरे पे है | इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और तीसरा मैच खेला जाना है 14 दिसंबर से | 6-8 दिसंबर को खेले गए दूसरे मैच में जो रुट ने अपने टेस्ट करियर का 36 वा शतक स्कोर किया और फैब 4 का हिस्सा रहे बाकी तीन खिलाडियों से कोसो आगे निकल गए |

फैब 4 में सबसे आगे निकल गए जो रुट
फैब 4 में सबसे आगे निकल गए जो रुट

सोशल मीडिया पर रिएक्शन : जो रुट के 36 वे शतक स्कोर करने पर, फैन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर उनकी बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए कई पोस्ट किये | इनमे से एक पोस्ट में ये बताया गया की 2021 के बाद से जो रुट ने 99 टेस्ट पारियों में 19 शतक स्कोर किये है | जबकि इसी चार साल के समय में दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक स्कोर करने वाले खिलाडी केन विल्लियम्सन है, जिन्होंने 9 शतक स्कोर किये है |

पोस्ट में ये भी बताया गया की, 2021 तक फैब 4 में विराट कोहली 27 टेस्ट शतक स्कोर कर के नंबर वन थे और स्टीव स्मिथ के 26 , केन विल्लियम्सन के 24 और जो रुट के उस समय मात्र 17 शतक थे और विराट कोहली से 10 शतक पीछे थे | लेकिन 4 साल बाद अब जहाँ विराट ने सिर्फ 3 शतक स्कोर किये वहीँ जो रुट ने 19 टेस्ट शतक स्कोर किये | इसी समय में केन विल्लियम्सन ने 8 और स्टीव स्मिथ ने 6 शतक स्कोर किये |

2025 में भारत के ही सामने जो रुट तोड़ेंगे भारतीय लेजेंड राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड : टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने के मामले में जो रुट इस समय पांचवे स्थान पर है | जो रुट ने 12886 रन स्कोर कर लिए है, और अभी उन्हें केवल और 493 रनो की ज़रूरत है इस सूचि में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए |

टॉप 5 टेस्ट रन स्कोरर 
नाम मैच पारी रन एवरेज बेस्ट स्कोर  100/50
सचिन तेंदुलकर 200 329 15921 53.78 248* 51/68
रिक्की पोंटिंग 168 287 13378 51.85 257 41/62
जैक कैलिस 166 280 13289 55.37 224 45/58
राहुल द्रविड़ 164 286 13288 52.31 270 36/63
जो रुट 151 276 12886 50.93 262 36/64

 

रुट को अभी और 303 रनो की ज़रूरत है, भारतीय लेजेंड राहुल द्रविड़ के (13288) से आगे निकलने के लिए | न्यूज़ीलैण्ड के सामने अभी इंग्लैंड को सिर्फ 1 और मैच खेलना है, लेकिन 2025 में जून से भारत का 5 टेस्ट मैचों का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा और रुट अगर अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखते है, तो वो आसानी से राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे | 36 शतक लगकर उन्होंने पहले ही शतक के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है |

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग तय |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |