मोहम्मद शमी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग तय |

मोहम्मद शमी का लम्बा इंतज़ार अब होगा ख़त्म : एक साल से भी ज़्यादा के समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ऐढी के सर्जरी के बाद अब पूरी तरह मैच फिट नज़र आ रहे है | इन् दिनों सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेल रहे शमी ने वापसी करते हुए लगातार न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है |

सोमवार को सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में, चंडीगढ़ के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों में 32 रन स्कोर कर दिए जिसमे उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए और अपने बंगाल टीम के दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे, उनके बल्लेबाज़ी के चलते बंगाल ने 159 रन स्कोर किये जो उनकी 3 रन से जीत की वजह बनी | काफी सीनियर गेंदबाज़ संदीप शर्मा द्वारा किये गए आखरी ओवर में शमी ने 19 रन स्कोर किये |

शमी ने वापसी करते हुए लगातार न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है
शमी ने वापसी करते हुए लगातार न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है

कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में शानदार वापसी : सर्जरी के बाद, मोहम्मद शमी ने लम्बा समय बिताया NCA में अपने रिहैबिलिटेशन के लिए और उसके बाद उन्होंने नवंबर के मध्य में कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में अपनी टीम बंगाल से कमबैक करते हुए, रणजी में मध्य प्रदेश के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट्स लिए और बल्ले से भी ताबड़तोड़ 36 रन स्कोर किये और अपने मैच फिट होने की झलक दिखाई | हाला की इस मैच में लगातार NCA की मेडिकल एक्सपर्ट टीम शमी को मॉनिटर करती रही | इस मैच में उन्होंने लगभग 40 ओवर की बोलिंग की और 7 विकेट्स लिए |

खास रहा SMAT का परफॉरमेंस : सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलते हुए, शमी ने 8 मैचों में 9 विकेट्स ले लिए और ये आठो मैचों में उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर पुरे किये है, सबसे बड़ी बात की ये आठ मैच 16 दिन में खेले गए और ये मोहम्मद शमी के फिटनेस की गवाही देते है | शमी ने लगभग 140 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है |

रोहित ने कहा, शमी पे हमारी नज़र है : एडिलेड में दूसरा मैच 10 विकेट्स से हारने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच कांफ्रेंस में पत्रकार द्वारा किये गए शमी के सवाल पर कहा की दरवाज़े खुले है और हमारी और NCA की मेडिकल टीम की नज़र उनकी फिटनेस पर है | सय्यद मूढ़ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में उन्हें हल्की दिक्कत हुई थी, और उनके कमबैक को लेकर ज़रा भी डाउट नहीं रखना चाहते |

मोहम्मद शमी ने गेंद और बल्ले से किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया जाना लगभग तय |

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है की मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखरी दो मैच में टीम का हिस्सा बन सकते है | सोशल मीडिया पर फैन्स शमी के हालिया प्रदर्शन को देखकर उनके ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा होने की बात कर रहे है, जो की जल्दी ही हो सकता है |

ये भी पढ़ें : 2025 WTC की जंग अब सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया पर आकर रुकी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी