भानु पनिया के रिकॉर्ड 15 छक्कों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन इससे पहले बहुत साधारण था इनका करियर |
इन् दिनों भारत के घरेलु क्रिकेट में सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमे आए दिन कई नए कीर्तिमान बनते जा रहे है | टी 20 क्रिकेट का जूनून लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है और आने वाले दिनों में जब आईपीएल शुरू होगा तो फैन्स का उत्साह अपने चरम पर होगा | हमने देखा की गुजरात के उर्विल पटेल और पंजाब के अभिषेक शर्मा जो भारत के भी टी 20 टीम का हिस्सा है, कैसे मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी जड़ दिया |
सिक्किम बनाम बरोडा : 5 दिसंबर को सिक्किम और बरोडा के बीच खेला गया मैच, कई कीर्तिमानों से टी 20 के रिकॉर्ड बुक्स में शामिल हो गया | बरोडा ने टी 20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना दिया और 5 विकेट खोकर 349 रन स्कोर कर दिए और इस पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोडा गया | इस इनिंग में 37 छक्के लगाए गए, इसके पहले ज़िम्बाब्वे ने गामीबिया के सामने 27 छक्के लगाए थे जो की रिकॉर्ड था |
बरोडा के इस रिकॉर्ड पारी में, मुख्य किरदार रहा उनके शतकवीर भानु पनिया का, इन्होने अपने 51 गेंदों में 134 रन के पारी में 15 छक्के लगाए, ये किसी भी टी 20 पारी में एक बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा छक्के है | लेकिन,क्या आप जानते है, इस पारी से पहले भानु पनिया ने टी 20 क्रिकेट में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था | बरोडा ने ये मैच रिकॉर्ड 263 रनो से जीता |
भानु पनिया का कैसा रहा अब तक करियर : बरोडा के 28 वर्षीय नए सुपरस्टार बल्लेबाज़ भानु पनिया ने 11 लिस्ट A मैचेस खेले है, जिनमे उन्होंने 21 के एवरेज से 210 रन बनाये है और इसमें उनका एक अर्धशतक शामिल है | अपने टी 20 करियर में इन्होने 36 मैचेस खेले है और 28 पारियों में 595 रन स्कोर किये है | इनमे इनका एवरेज अब बढ़कर 33 का होगया | 134 नाबाद इनका टी 20 बेस्ट स्कोर बन गया | इससे पहले टी 20 क्रिकेट में इनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक था |
भानु पनिया इसके बाद इनसाइड स्पोर्ट को इंटरव्यू देते हुए कहते है की, मैंने सी एस के और राजस्थान के लिए ट्रायल दिए है और सी एस के के ट्रायल में मैंने 12 गेंदों में 50 मारा है | उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, की मुंबई मेरी ड्रीम टीम है और हार्दिक भाई के साथ खेलना चाहता हूँ |
ये भी पढ़ें : New Zealand VS England : न्यूज़ीलैण्ड के सामने सीरीज हार का खतरा, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ले ली 533 रन की बढ़त |