न्यूज़ीलैण्ड बनाम इंग्लैंड, होम सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड की हालत ख़राब : होम सीरीज खेलते हुए न्यूज़ीलैण्ड की टीम भी वही प्रेशर महसूस कर रही होगी जो भारतीय टीम पिछले महीने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ होम सीरीज में कर रही थी |
भारत पहली बार होम सीरीज में वाइट वॉश हुआ था, और अब न्यूज़ीलैण्ड इंग्लैंड के सामने तीन मैचों की होम सीरीज में पहले ही 1-0 से पीछे है और अब दूसरा मैच भी उनके हाथो से फिसलते दिख रहा है, क्युकी इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बना ली है 533 रन की बढ़त और अभी उनका स्कोर है 378 रन 5 विकेट के नुक्सान पे अभी पारी घोषित नहीं की है मतलब की वो तीसरे दिन और दो सेशन बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करेंगे जिससे लीड 650 पार कर सकती है |
इंग्लैंड के गेंदबाज़ रहे हावी : इंग्लैंड ने पहली पारी में हैरी ब्रूक (123) और ओलीपोप के 66 रनो के बदौलत 280 रन करने में कामयाब हुए थे | देखने में ये स्कोर काम लग रहा था लेकिन, इंग्लैंड के गेंदबाज़ो ने न्यू ज़ीलैण्ड के लिए इससे मिल का पत्थर बना दिया | इंग्लैंड के गेंदबाज़ गस एटकिंसन और ब्रैंडन कार्स पूरी तरीके से न्यूज़ीलैण्ड के बालेबाज़ो पर हावी रहे और दोनों ही गेंदबाज़ो ने 4-4 विकेट्स लिए और पूरी न्यूज़ीलैण्ड की पारी को 125 रन पर सिमटा दिया | केन विल्लियम्सन 37 रन बनाकर न्यूज़ीलैण्ड के पारी के सर्वाधिक स्कोरर रहे |
पहले पारी में मिली बड़ी बढ़त : पहले पारी में मिले 155 रनो के बढ़त को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से आगे बढ़ाया बेन डकेट ने 92 रन और जैकब बेथल ने 96 रन बनाये | हैरी ब्रूक 55 रन बनाकर आउट हुए और जो रुट 73 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर क्रिस पर जमे हुये है | इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 378 रन 5 विकेट खोकर सिर्फ 76 ओवर में ही स्कोर कर लिए और दूसरे दिन के अंत तक 533 रन की बढ़त ले लिए |
इंग्लैंड की तेज़ बैजबाल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी : इंग्लैंड इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड से काफी आगे निकल चुकी है, अगर न्यूज़ीलैण्ड ये मैच हार जाती है तो WTC में उनका सफर ख़त्म हो जायेगा |
ख़त्म हुआ WTC का सफर : मौजूदा स्थिति के मुताबिक इंग्लैंड भी WTC फाइनल क्वालिफिकेशन से बाहर ही है | न्यूज़ीलैण्ड के 47.92 % है तो, इंग्लैंड के 42.50 % | यदि इस मैच में कोई बड़ा उलट फेर नहीं हो तो न्यूज़ीलैण्ड के परसेंट और कम हो जाएंगे और इंग्लैंड के परर्सेंट तकरीबन 45 का आस पास पहुंच जाएंगे जो की पहले तीन टीम भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से कही ज़्यादा कम है | न्यूज़ीलैण्ड और इंग्लैंड के पास इसके बाद सिर्फ एक और मैच बचा है |
ये भी पढ़ें : India VS Australia Adelaide Test : दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंची, भारत ने 128 पे 5 विकेट खो दिए |