त्रिकोणीय सीरीज की शुरुवात : शनिवार को नूज़ीलैण्ड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई नेशन सीरीज का आगाज़ हुआ | ये सीरीज तीनो टीमों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुवात से पहले अपने टीम का सही बैलेंस और प्लेइंग कॉम्बिनेशन बनाने का मौका देगा |
ग्लेन फिलिप्स का पहला ODI शतक : नए बने गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहला मैच खेला गया, इसमें न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 78 रनो से हरा दिया | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड ने 6 विकेट खोकर 330 रन बनाये, जिसमे ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए मात्र 74 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाये | ये ग्लेन फिलिप्स के ODI करियर का पहला शतक है | इनके साथ डेरिल मिचेल ने भी 84 गेंदों में 81 रन की पारी खेली |
ख़राब शुरुवात के बाद केन विल्लियम्सन और डेरिल मिचेल ने संभाली पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की शुरुवात अच्छी नहीं रही, पहले ही ओवर में विल यंग (4) आउट हुए और फिर आठवे ओवर में रचिन रविंद्र ने 25 रन के निजी स्कोर पे अपना विकेट खोया | इस समय टीम का स्कोर था 39 रन और दो विकेट गिर चुके थे | ऐसेमे केन विल्लियम्सन (58) और डेरिल मिचेल (81) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े |

ग्लेन फिलिप्स ने बढ़ाया रन रेट : केन विल्लियम्सन के आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स मैदान पर आये और रन रेट को तेज़ करने की कोशिश करने लगे और अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके लगाए |
माइकेल ब्रेसवेल ने अंत में 23 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 6 विकेट खोकर 330 जा पंहुचा | ये न्यूज़ीलैण्ड का पाकिस्तान के खिलाफ ODI में चौथा सबसे बड़ा टोटल है |
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : आठवे विकेट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने मुंबई की हरयाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में कराई वापसी |
पाकिस्तान की बेरंग गेंदबाज़ी : पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी थोड़े मेहेंगे साबित हुए उन्होंने 10 ओवर में 88 रन दिए और 3 विकेट्स लिए | अबरार अहमद पाकिस्तान के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने 41 रन देकर 2 विकेट्स लिए और हैरिस रउफ के नाम एक विकेट रहा |
331 के बड़े टारगेट को चेस करते हुए , फखर ज़मान ने तेज़ शुरुवात दी लेकिन दूसरे छोर से बाबर आज़म (10), कामरान घुलम (18) और मोहम्मद रिज़वान (3) रन स्कोर करके आउट हो गए | फखर ज़मान भी 84 रन करके पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान ने 24 वे ओवर में 119 रन पे अपने 4 विकेट्स खो दिए |
सलमान अलग अघा और तय्यब ताहिर की कोशिश : पाकिस्तान को बड़े पार्टनरशिप की ज़रूरत थी, जो की सलमान अली अघा (40) और तय्यब ताहिर (30) रन बनाकर लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश ज़रूर की लेकिन फिर लगातार गिरतेव विकेट्स से पाकिस्तानी पारी 252 के स्कोर पर सिमट गयी |
मैट हेनरी और मिचेल सेंटनेर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मैट हेनरी ने 59 गेंद किये और 53 रन देकर 3 विकेट्स लिए | माइकेल ब्रेसवेल के नाम 2 और ग्लेन फिलिप्स के नाम 1 विकेट रहा |
ग्लेन फिलिप्स अपने ऑल राउंड परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, उन्होंने नाबाद 106 रन स्कोर किये और तीन ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट भी लिया |
ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सेंटनेर रहे न्यूज़ीलैण्ड जीत के हीरो |
ग्लेन फिलिप्स ने ODI करियर का पहला शतक जड़ा |
New Zealand are off to a winning start to the tri-nation series with a confident victory against Pakistan 💪#PAKvNZ 📝: https://t.co/JrPbLH5XAz pic.twitter.com/xGINnC8tk2
— ICC (@ICC) February 8, 2025
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : संजय बांगर ने बताया 3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |