SA20 : MI कैप्टाउन ने दो बार के चैंपियन रहे सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को फाइनल में 76 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की |

जोहानेसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में, MI कैप्टाउन ने सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के सामने 76 रन से मुक़ाबला जीत कर पहली बार SA20 की ट्रॉफी अपने नाम की | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए MI कैप्टाउन ने 8 खोकर 181 रन बनाये और इसमें सभी बल्लेबाज़ों का मिला जुला योगदान रहा |

रैसी वैन डेर डुसेन (23), रायन रिकेलटन (33), कोन्नोर एस्टरहुईजेन (39) , जॉर्ज लिंडे (20) और डेवल्ड ब्रेविस ने 38 रन स्कोर किया |

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के गेंदबाज़ो में मार्को जनसेन, रिचर्ड ग्लीसन और लिअम डावसन ने 2 -2 विकेट्स लिए | क्रैग ओवरटन और ऐडेन मारक्रम के नाम एक एक सफताएं रही |

182 रन के टारगेट को चेस करते हुए, सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की शुरुवात अच्छी नहीं रही और उनके 2 सफल बल्लेबाज़ मात्र 8 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए | ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा के सटीक लाइन और स्विंग होती गेंदों का सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था |

MI कैप्टाउन बनाम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप SA20 फाइनल |
MI कैप्टाउन बनाम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप SA20 फाइनल |

टोनी डी ज़ोरज़ी (26) और टॉम एबल (30) ने मिलकर पारी को सँभालने की कोशिश की लेकिन लगातार बढ़ते रन रेट के दबाव में दोनों अपनी विकेट्स गवा बैठे |

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : संजय बांगर ने बताया 3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के पुरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे कप्तान ऐडेन मारक्रम मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए | ईस्टर्न केप के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज़ दो अंको में स्कोर कर पाए, बाकी सारे एक अंक के स्कोर पर आउट हो गए और जो बल्लेबाज़ दो अंको में स्कोर किये वो भी मात्र 26,30 और 15 ही बना सके |

सनराइज़र्स की पूरी टीम मात्र 18.4 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा के ओपनिंग स्पेल ने ही बाकी गेंदबाज़ो का काम आसान कर दिया | कागिसो रबाडा ने 22 गेंदों में 25 रन देकर 4 विकेट्स लिए और ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये |

जॉर्ज लिंडे भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे और कोर्बिन बॉश और रशीद खान के नाम एक एक विकेट लगे | रशीद खान के कॅप्टेन्सी में SA20 जीतकर MI कैप्टाउन नए चैंपियन बन गए |

पुरे टूर्नामेंट के दौरान सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के मार्को जनसेन ने 13 इन्निंग में 19 विकेट्स लेकर लीडिंग विकेट टेकर रहे और प्लेयर ऑफ़ द सीजन बने और पार्ल रॉयल्स के लहुअं डरे प्रेटोरियस 12 पारियों में 397 रन स्कोर कर के लीडिंग रन स्कोरर रहे |

MI कैप्टाउन बने SA20 के चैंपियन |

SEC बनाम MI कैप्टाउन SA20 फाइनल |

ये भी पढ़ें : Pak VS NZ : ग्लेन फिलिप्स के सामने फखर ज़मान की पारी पड़ी हल्की, न्यूज़ीलैण्ड ने 78 रन से जीता पहला मैच |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी |
IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स