ICC Champions Trophy : संजय बांगर ने बताया 3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां : 19 फेब्रुअरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात होनी है, भारत अपना पहला मैच 20 फेब्रुअरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा | जो की भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने पर हाइब्रिड मॉडल पे चैंपियंस ट्रॉफी कराइ जा रही है, तो ऐसेमे भारत के सारे मैचेस दुबई में होने है | चैंपियंस ट्रॉफी में सारे 8 टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है और सारे टीमों की तैयारी भी आखरी फेज में चल रहा है, ताकि टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग 11 खिला सके |

भारतीय क्रिकेट फैन का पूछा गया सवाल : भारतीय टीम के ऐसे ही सामंजस्य को लेकर एक क्रिकेट फैन ने स्टार स्पोर्ट्स पे एक शो के दौरान भारत के पूर्व खिलाडी संजय बांगर से एक सवाल करते हुए पूछा की, भारत के पास स्पिन ऑल राउंडर्स का भरमार है, ये सिलेक्शन क्या दुबई के कंडीशंस को ध्यान में रख कर किया गया है या फिर इसके पीछे कोई गहरी रणनीतिक सोच है ?

संजय बांगर का जवाब : यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए संजय बांगर कहते है की ” ये थोड़ा टैक्टिकल प्रेफरेंस है (रणनीतिक) क्युकी दुबई के कंडीशंस जहाँ भारत के मैचेस होने है वो इतने स्पिन फ्रेंडली होंगे नहीं | भारतीय टीम बल्लेबाज़ी में गहराई चाहती है की, 8 नंबर पे एक ऑल राउंडर बल्लेबाज़ी करने आये और इसलिए भारतीय सेलेक्टर्स ने तीन स्पिन ऑल राउंडर्स को चुना है | अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर | तो तीन स्पिन ऑल राउंडर को सेलेक्ट करने के पीछे एक रणनीतिक सोच है और ना की जगह को देख कर लिया गया फैसला |

टीम का बैलेंस बनाना ज़रूरी : टीम के प्लेइंग 11 को बैलेंस करने के लिए, तीन स्पिन ऑल राउंडर में प्लेइंग 11 में 1 या 2 प्लेयर को ही एक मैच में मौका दिया जा सकता है | जो की चैंपियंस ट्रॉफी का हर मैच एक नॉक आउट मैच के समान होगा तो ऐसे में कोई भी टीम प्लेइंग 11 में एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहेंगे तो हो सकता है की, रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल को वाश्गिंटन सुन्दर से पहले प्रिफर किया जाए |

भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके है, 2017 के चम्पियन्स ट्रॉफी के विजेता पाकिस्तान रहे |

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा |

इंग्लैंड सीरीज के बाद हो सकता है की, वरुन चक्रवर्ती का भी नाम स्क्वाड में शामिल हो जाये क्युकी वाइट बॉल क्रिकेट में उनका फॉर्म काफी बेहतर चल रहा है | इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 के 5 मैचों में 14 विकेट्स लेकर वरुन हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए और भारतीय टीम उनके अच्छे फॉर्म में होनेका ज़रूर फायदा उठाना चाहेंगे |

अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर कम्पेरिज़न
ODI अक्सर पटेल रविंद्र जडेजा वाशिंगटन सुन्दर
मैचेस 61 198 22
इन्निंग्स 40 133 14
रन्स 620 2768 315
एवरेज 20.66 32.56 24.23
100/50 0/3 0/13 0/1
बोलिंग इनिंग्स 56 190 19
बोलिंग एवरेज 32.64 35.70 27.21
विकेट्स   65 223 23

ये भी पढ़ें : Marcus Stoinis Retirement : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लिया ODI क्रिकेट से सन्यास |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी |
IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स