Ind VS Eng : आखरी टी 20 के लिए कैसा होगा भारत का प्लेइंग 11 | ड्रीम 11 | अपेक्षित टीम | वानखेड़े स्टेडियम |

Ind vs Eng | भारत की सीरीज जीत : 5 मैच की टी 20 सीरीज में भारत बनाम इंग्लैंड का आखरी टी 20 मैच, शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा | भारत ने 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है | वानखेड़े में होने वाले आखरी मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किये जा सकते है, खासकर आनेवाले चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए |

15 टी 20 सीरीज से भारत का रिकॉर्ड : भारत पिछले 15 टी 20 सीरीज में (टी 20 वर्ल्ड कप 2024 लेकर ) 13 सीरीज जीत चूका है | टी 20 में भारत का ज़बरदस्त फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी बरक़रार है | भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का वानखेड़े घरेलु मैदान है, और वो यहाँ के मौसम से पुरे तरीके से परिचित है |

वानखेड़े में क्या है टी 20 के नतीजे : वानखेड़े के मैदान में भारत पिछले 4 में से 3 मैच जीत चुके है | यहाँ पे हुए 8 टी 20 मैचों में 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीते है तो, 5 मैच चेस करनेवाले टीम के नाम रहा है |

रमनदीप सिंह और हर्षित राणा हो सकते है प्लेइंग 11 का हिस्सा |
रमनदीप सिंह और हर्षित राणा हो सकते है प्लेइंग 11 का हिस्सा |

भारतीय टीम में अपेक्षित होने वाले बदलाव : भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकते है, आखरी मैच में हार्दिक पंड्या या शिवम् दुबे के जगह हो सकता है रमनदीप सिंह और हर्षित राणा खेलते हुए नज़र आ जाए | इस टी 20 सीरीज के बाद तीन मैचों की ODI सीरीज भी खेली जानी है और हार्दिक पंड्या ODI टीम का भी एहम हिस्सा है |

ये भी पढ़ें : Ind VS Eng : कन्कशन सबस्टीट्यूट के बारे में क्या बोले भारत के बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल |

अर्शदीप सिंह ने चौथे मैच में 1 विकेट्स लेकर टी 20 में अपने 99 विकेट्स पुरे कर लिए, अगर वो आखरी टी 20 खेलते है तो वो 100 टी 20 विकेट्स लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे और वो रिकॉर्ड टाइम में |

ये खिलाडी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलेंगे : अक्सर पटेल, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सूंदर और मोहम्मद शमी पांचो ODI और चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा है | आखरी मैच में अक्सर पटेल और अर्शदीप सिंह के जगह वाशिंगटन सूंदर और मोहम्मद शमी को खिलाया जा सकता है |

रमनदीप सिंह वैसे तो स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे लेकिन, हार्दिक पंड्या को रेस्ट देने के लिए वो आखरी मैच में उनकी जगह ले सकते है | पिछले मैच में हेलमेट पर गेंद लगने से शिवम् दुबे फील्डिंग करने नहीं आये थे हालांकि वो माइल्ड हेड एक के सिम्पटम्स थे और आखरी टी 20 में उनको भी रेप्लस किया जा सकता है |

हर्षित राणा का ड्रीम डेब्यू : हर्षित राणा ने अपने डेब्यू टी 20 परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित किया है, पहले ही मैच में एक्सीडेंटली पुका मिलने पर 4 ओवर में 33 रन देकर उन्होंने 3 विकेट्स लिए और भारत की सीरीज जीत में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाया |

आखरी टी 20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11 : संजू सेमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अक्सर पटेल, वाशिंगटन सूंदर/रवि बिश्नोई , वरुन चक्रवर्ती |

रमनदीप सिंह और हर्षित राणा हो सकते है टीम का हिस्सा |

ये भी पढ़ें : Wriddhiman Saha : वृद्धिमान सहा ने लिया क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास, पंजाब के खिलाफ खेला अपना आखरी मैच |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |