कन्कशन सबस्टीट्यूट का विवाद : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टी 20 मैच कन्कशन सबस्टीट्यूट वाले नियम को लेकर विवादों से भरा रहा | मैच तो भारत ने 15 रन से जीत लिया, लेकिन इस कन्कशन वाले मैटर से इंग्लैंड को सीरीज गवानी पड़ी, सीरीज में बने रहने के लिए ये इंग्लैंड के लिए करो या मारो वाला मैच था |
मोर्ने मोर्केल प्रेस कांफ्रेंस : मैच के बाद पोस्ट मैच कांफ्रेंस में भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस बारे में बात करते हुए कहा की, शिवम् को हल्का सर में दर्द था, और इसलिए वो फील्ड पर नहीं गए | हमने ये बात मैच रेफरी तक पहुचायी और फिर वहाँ से सबस्टीट्यूट पर फैसला लेने का अधिकार मैच रेफरी का था | उन्होंने फैसला लिया और हर्षित को कन्कशन सबस्टीट्यूट खेलने का मौका मिला, जो उनका टी 20 में डेब्यू मैच भी था |
हर्षित उस समय डिनर कर रहे थे और ये मैसेज उनतक पहुंचाया गया | हर्षित ने जल्दी ही फील्ड पर आने के लिए अपने आपको तैयार किया और बॉलिंग में काफी अच्छा परफॉर्म किया | मैच में उन्होंने 4 ओवर किये और 33 रन देकर 3 विकेट्स लिए, जो मैच में निर्णायक साबी हुआ |

केविन पीटर्सन और अलिस्टेर कुक ने जताई नाराज़गी : इस कन्कशन वाले मामले पर बात करते हुए पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाडी, केविन पीटर्सन ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था की हर्षित कही से भी शिवम् दुबे के सामान रिप्लेसमेंट नहीं है | आप दुनिया में किसी से भी पूछ लीजिये वो यही कहेगा | हर्षित एक जेन्युइन फ़ास्ट बॉलर है, जब की शिवम् दुबे ऐसे नहीं है | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अलिस्टेर कुक ने भी टी एन टी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा की ये कोई सेंसिबल बात नहीं हुई, हर्षित को गेंदबाज़ी करना अलाउड नहीं होना चाहिए था |
ये भी पढ़ें : Aus VS SL : 700 विकेट पुरे कर मिचेल स्टार्क ने हासिल की नयी बुलंदी |
जोस बटलर भी मैच रेफरी के निर्णय से असहमत : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी पोस्ट मैच कांफ्रेंस में अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा की, हर्षित राणा कहीं से भी शिवम् दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे और इस गलत डिसिशन से हमे मैच में हार का सामना करना पड़ा | दोनों अलग किस्म के खिलाड़ी है, शिवम् दुबे अपने बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है, तो हर्षित राणा अपने गेंदबाज़ी के लिए | मई इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूँ |
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, शिवम् दुबे ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत के लड़खड़ी पारी को संभाला | उन्होंने 34 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए | कन्कशन सबस्टीट्यूट के तौर पर आये हर्षित राणा ने 4 ओवर पुरे किये और 33 रन देकर 3 विकेट्स भी लिए | अतः भारत ने 15 रन से मैच जीत लिया और सीरीज भी |
मोर्ने मोर्केल प्रेस कांफ्रेंस
जोस बटलर प्रेस कांफ्रेंस
🚨Jos Buttler on Concussion Substitute:
“Its not a like to like replacement, either Dube put on 25 mile an hour with the ball or Harshit really improved his batting.”
JOS BUTTLER DESTROYED MATCH REFEREE JAVAGAL SRINATH & GAMBHIR IN 1 SENTENCE!!pic.twitter.com/lJ6tU66WTr
— Rajiv (@Rajiv1841) January 31, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng : क्या रहा कन्कशन सबस्टीट्यूट का विवाद, शिवम् दुबे के जगह क्या हर्षित राणा का खेलना उचित |