रिकेलटन और कप्तान बवुमा के 235 रन की पार्टनरशिप से साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के हाथ में आया मैच खींच लिया |

चौथे विकेट के लिए 235 रन के पार्टनरशिप से साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ मज़बूत स्थिति में |

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरुवात के बाद लगातार तीन विकेट्स खो दिए थे और स्कोर 72 पे 3 हो गया था | फिर रायन रिकेलटन और और कप्तान टेम्बा बवुमा के बीच चौथे विकेट के लिए 235 रन की पार्टनरशिप हुई, जिससे साउथ अफ्रीका ने मैच में वापसी की और दिन का खेल ख़तम होते होते, 4 विकेट खोकर 316 पहुंच गया | इसमें रायन रिकेलटन अभी 176 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है और उनके साथ है डेविड बेदिन्ग्हम जो 4 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे है | टेम्बा बवुमा 106 रन बनाकर आउट हुए |

साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुवात : कैप्टाउन न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच में, टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 61 रन स्कोर हो चूका था | दोनों ही ओपनर बड़े पार्टनरशिप के तरफ बढ़ रहे थे की, खुर्रम शेह्ज़ाद की गेंद पर एडेन मारक्रम 17 रन बनाकर मोहम्मद रिज़वान से कैच आउट हो गए |

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के हाथ में आया मैच खींच लिया |
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के हाथ में आया मैच खींच लिया |

लगातार 3 विकेट्स खो दिए : 61 रन पे पहला विकेट खोने के बाद, विआन मुल्डर (5) और ट्रिस्टन स्टब्बस (0) भी जल्दी ही अपना विकेट गवां बैठे | 61/0 से अगले 7 ओवर में साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट्स खो दिए और स्कोर 72/3 हो गया |

ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट में अफ़ग़ानिस्तान पर ज़िम्बाब्वे ने हासिल किया बढ़त, सिकंदर रज़ा ने जड़ा अर्धशतक |

चौथे विकेट की पार्टनरशिप ने कराई वापसी : 72 पे तीन विकेट खो देने के बाद, रायन रिकेलटन और कप्तान टेम्बा बवुमा के बीच चौथे विकेट के लिए 235 रन की पार्टनरशिप हुई | जहाँ एक समय मैच में साउथ अफ्रीका पिछड़ते हुए दिख रहे थे, वहीँ अब इस पार्टनरशिप के बाद साउथ मज़बूत स्थिति में आ गए और दबाव अब पाकिस्तानी गेंदबाज़ो पर शिफ्ट हो गया | इस पार्टनरशिप के दौरान रायन रिकेलटन ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका और बवुमा ने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया |

सलमान ने तोड़ी पार्टनरशिप : सलमान अली अघा ने लंच से थोड़े ही पहले, बवुमा को मोहम्मद रिज़वान के हाथो कैच आउट कराकर पाकिस्तान को बड़ी कामयाबी दिलाई | बवुमा 106 रन कर पवेलियन लौटे और साउथ अफ्रीका ने 307 पे अपना चौथा विकेट खोया |

प्रेशर अब पाकिस्तानी गेंदबाज़ो पर है, की जल्दी ही साउथ अफ्रीकी टीम को ऑल आउट करे | इस मैदान पे 328 एवरेज स्कोर है पहले इनिंग का और साउथ अफ्रीका ऑल रेडी 316 रन कर चुकी है | मैच के दूसरे दिन क्या रायन रिकेलटन अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ पाएंगे |

दूसरे दिन यकीनन दोनों टीमों से काफी रोमांच वाला खेल द्खेने मिलेगा, जहाँ पाकिस्तान वापसी करने की राह तलाशेगा तो साउथ अफ्रीका अपनी पकड़ को और मज़बूत करेगा |

ये भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट के पहले दिन, भारतीय पारी 185 पर सिमटी, अब गेंदबाज़ो पर पूरा दारोमदार |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |