ऋषभ पंत ने जड़ दिया टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक |

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 59 रन पर 3 विकेट्स गवा दिए थे, और कुल लीड सिर्फ 63 की थी | शुभमन गिल के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए, ऋषभ पंत ने अपने चित परिचित अंदाज़ में आक्रामक शॉर्ट्स खेलने शुरू कर दिए | इनके निशाने पे अपना डेब्यू मैच खेल रहे बीयू वेबस्टर थे |

वेबस्टर को लिया निशाने पर : 18 वा ओवर करने आये वेबस्टर के एक ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर ऋषभ ने अपनी मंशा साफ़ कर दी की वो वेबस्टर को सेटल नहीं होने देंगे | इसके बाद फिर 20 वे ओवर में , पंत ने वेबस्टर को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाकर शुरुवात की और तीसरे गेंद पर फिर स्क्वायर लेग पे बाउंड्री लगायी |

मिचेल स्टार्क को भी नहीं बक्शा : ऋषभ के इस आक्रामक अंदाज़ को देखकर, पैट कमिंस ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और अपने सबसे कामयाब गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के हाथ गेंद थमा दिया | लेकिन इससे ऋषभ पंत को कोई ज़्यादा फर्क नहीं पड़ा | उन्होंने स्टार्क के दूसरे ही गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से एक छक्का लगाया और फिर तीसरे गेंद पर जो की स्टार्क ने थोड़ी शॉर्ट लेंथ की गेंद की थी उसे फिर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से एक और छक्का लगाया | इस छक्के के साथ ऋषभ पंत 29 गेंद में अपना अर्धशतक हासिल किया |

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के तीन दावेदार |

दूसरा सबसे तेज़ टेस्ट अर्धशतक, भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा : 29 गेंदों में अर्धशतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है | भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के ही नाम है, जो उन्होंने 2022 में, श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में जड़ा था |

मिचेल स्टार्क को भी नहीं बक्शा
मिचेल स्टार्क को भी नहीं बक्शा

ऋषभ पंत का विकेट भारत के लिए बड़ा झटका : ऋषभ पंत का अंदाज़ देख ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस खुद गेंदबाज़ी करने आये और 23 वे ओवर के दूसरे ही गेंद पर उन्होंने 61 के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत को विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी द्वारा कैच आउट करवाया | कमिंस ने ऑफ स्टंप के बाहर की एक गुड लेंथ गेंद की जो पिच होने के बाद हल्की बाहर की तरफ निकली और जगह पे खड़े होकर ऑफ साइड में स्मैश करने के चक्कर में पंत अपना विकेट गवा बैठे |

भारत ने 124 रन पर अपना 5 और सबसे बड़ा विकेट खो दिया | भारत का कुल लीड 128 का ही हुआ था | इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में अपनी पहली पारी में 185 रन बनाये, जो की काफी कम स्कोर था लेकिन अच्छी गेंदबाज़ी ने भारत की मैच में वापसी कराई और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 181 पर ही रोक दिया |

जसप्रीत बुमराह बैक पैन के चलते स्कैन करने अस्पताल गए थे
जसप्रीत बुमराह बैक पैन के चलते स्कैन करने अस्पताल गए थे

भारत की चिंता, बुमराह का बैक पैन : भारत का मौजूदा 132/6 , नितीश कुमार रेड्डी मात्र 4 बनाकर आउट हुए | क्रिस पर अब रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सूंदर बल्लेबाज़ी कर रहे है | भारत के लिए एक सबसे बड़े चिंता का विषय ये है की जसप्रीत बुमराह बैक पैन के चलते कुछ स्कैन करने अस्पताल गए थे, हालांकि वो वापस आ चुके है लेकिन उनकी इंज्युरी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है |भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने की उम्मीद जसप्रीत बुमराह और गेंदबाज़ो से है |

दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक भारत ने 141 पे 6 विकेट खो दिए और कुल लीड 145 की हो गयी | रविंद्र जडेजा (8) और वाशिंगटन सूंदर (6) करके खेले रहे है

ये भी पढ़ें : रिकेलटन और कप्तान बवुमा के 235 रन की पार्टनरशिप से साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के हाथ में आया मैच खींच लिया |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य