दूसरे टेस्ट में अफ़ग़ानिस्तान पर ज़िम्बाब्वे ने हासिल किया बढ़त, सिकंदर रज़ा ने जड़ा अर्धशतक |

अफ़ग़ानिस्तान की ख़राब शुरुवात : बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे अफ़ग़ानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच दूसरे टेस्ट मैच में ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ अफगानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे और पहली पारी में अफगानी बल्लेबाज़ों को मात्र 157 रन पर ऑल आउट कर दिया |

ज़िम्बाब्वे के तरफ से न्यूमन यम्हूरी और सिकंदर रज़ा सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, दोनों ही गेंदबाज़ो ने 3 -3 विकेट्स लिए | न्यूमन यम्हूरी ने अब्दुल मलिक (17),हश्मतुल्लाह शाहिदी (13) और फरीद अहमद (17) का विकेट हासिल किया | दूसरी तरफ सिकंदर रज़ा ने रेहमत शाह (19), इस्मत आलम (0) और यामीन अहमदज़ई का विकेट अपने नाम किया |

ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने भी 2 सफलताएं हासिल की और शहीदुल्लाह (12) और रशीद खान (25) का विकेट लिया | रिचर्ड गारवा ने अफसर ज़ज़ाई (16) को आउट किया |

अफ़ग़ानिस्तान के तरफ से रशीद खान 25 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे |

पांचवे विकेट की पार्टनरशिप ने वापसी कराई
पांचवे विकेट की पार्टनरशिप ने वापसी कराई

ज़िम्बाब्वे ने भी खोये शुरुवाती विकेट्स : 157 रन के जवाब में ज़िम्बाब्वे की पारी शुरू से ही लड़खड़ाती रही और 41 रन के स्कोर पे 4 विकेट्स भी खो दिए | जॉयलॉर्ड गुम्बी (8), टी कैटानो (0), बेन करन (15) और डायन मायर्स (5) जल्दी ही पवेलियन लौट गए |

पांचवे विकेट की पार्टनरशिप ने वापसी कराई : 41 रन पर 4 विकेट खोकर ऐसा लग रहा था की ज़िम्बाब्वे की टीम अफ़ग़ानिस्तान के 157 के स्कोर से पीछे रह जायेगी की तभी सिकंदर रज़ा और कप्तान क्रैग एर्विन के बीच पाचंवे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हुई, और इस पार्टनरशिप ने ज़िम्बाब्वे को फिर मैच में लाकर खड़ा कर दिया |

जब पाचंवे विकेट की पार्टनरशिप टूटी तब जिम्बाबे 112 रन बना चुकी थी और सिकंदर रज़ा (61) स्कोर कर के जिया उर रेहमान का शिकार हुए | ये उनके टेस्ट करियर का नौवा अर्धशतक है |

आठवे विकेट की पार्टनरशिप ने लीड दिलाई : क्रैग एर्विन और शॉन विल्लियम्स के बीच आठवे विकेट के लिए अभी नाबाद 63 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है, जिसमे क्रैग एर्विन 50 और शॉन विल्लियम्स 46 रन स्कोर कर के खेल रहे है और ज़िम्बाब्वे का स्कोर दूसरे दिन टी तक 7 विकेट खोकर 210 रन तक जा पंहुचा |

पांचवे और आठवे विकेट के पार्टनरशिप ने ज़िम्बाब्वे की न सिर्फ मैच में वापसी कराइ बल्कि एक लीड भी दिला दी | ज़िम्बाब्वे को अभी 53 रन की लीड हासिल हो चुकी है और वो एक मज़बूत स्थिति में है |

अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से यामीन अहमदज़ई, फरीद अहमद और रशीद खान ने 2-2 सफलताएं हासिल की और जिअ उर रेहमान भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे |

ये भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट के पहले दिन, भारतीय पारी 185 पर सिमटी, अब गेंदबाज़ो पर पूरा दारोमदार |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य