बुमराह का नया कीर्तिमान, आश्विन से आगे निकलने की तैयारी |

बुमराह का नया कीर्तिमान : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए 904 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं। यह स्कोर भारतीय खिलाड़ी द्वारा हासिल किया गया अब तक का संयुक्त रूप से सबसे उच्चतम स्कोर है, जिसे पहले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया था। बुमराह के पास आगामी मेलबर्न टेस्ट में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

हम बुमराह के टेस्ट डेब्यू पर एक नज़र डाल लेते है,कैसे की थी शुरुवात |

बुमराह का ख़ास रहा टेस्ट डेब्यू : जसप्रीत बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैप्टाउन में टेस्ट डेब्यू किया था, उस मैच के दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुछ 31 ओवर किये थे और 112 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये थे, हालांकि उस मैच में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी उनके सीनियर थे लेकिन बुमराह ने अपनी काबिलियत से सबको प्रभावित किया था |

जसप्रीत बुमराह 904 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं |
जसप्रीत बुमराह 904 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं |

डेब्यू में ए बी डिविलियर्स का विकेट लेकर सबको चौकाया : जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही मैच में पहला विकेट अफ्रीका के लेजेंड खिलाडी डी विलियर्स का लिया उन्हें अपनी स्विंग होती गेंद का शिकार बनाते हुए बोल्ड आउट किया |

दूसरे पारी में तीन दिग्गज अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को बनाया शिकार : कैप्टाउन में खेले जा रहे इस मैच की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपना और घातक खेल दिखाया और अफ्रीकी के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक और फिर ए बी डी विलियर्स का विकेट लिया और अफ्रीका को 130 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया |

पहले तो बुमराह ने 28.4 ओवर में फाफ डु प्लेसिस को गुड़ लेंथ की 141 के रफ़्तार की गेंद की जिसपर अधिक उछाल मिलने से डु प्लेसिस कुछ समझ नहीं पाए और बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे जिसे कीपर सहा ने आसानी से पकड़ लिया और इस विकेट के साथ अफ्रीका का स्कोर हुआ था 82/5 |

आश्विन से आगे निकलने की तैयारी
आश्विन से आगे निकलने की तैयारी

डी कॉक बुमराह के इनस्विंगर में फसे : 30.4 ओवर में बैक ऑफ़ लेंथ की गेंद जो तेज़ी से अंदर की तरफ आयी और डी कॉक के बल्ले का बहुत ही हल्का अन्दरूनिग किनारा लेकर सहा के दस्तानो में चली गयी | साउथ अफ्रीका ने इस विकेट के साथ 92 पर 6 विकेट्स खो दिए |

बुमराह ने डी विलियर्स को दूसरी बार चकमा दिया : ए बी डी विलियर्स को बुमराह ने एक रणनीतिक तरीके से आउट किया | बुमराह ने डी विलियर्स को गुड़ लेंथ से थोड़ी शॉर्ट गेंद की जिसे डी विलियर्स बैकफुट पर पूल शॉर्ट लगाते हुए कॉर्नर बाउंड्री पे भुवनेश्वर द्वारा कैच आउट हो गए | साउथ अद्रिका की पूरी पारी 130 रन पर सिमट गयी, हालांकि भारत को इस मैच में 72 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जसप्रीत बुमराह के नाम का एक नया सितारा भारतीय क्रिकेट में चमकने लगा |

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने बना दिया अपना जॉइंट हाईएस्ट ODI टोटल |

 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |