भारतीय महिला टीम बनाम वेस्ट इंडीज महिला टीम : वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हरलीन देओल ने अपने ODI करियर का पहला शतक जड़ा | हरलीन कुल 103 गेंदों में 115 रन करके आउट हुई, इसमें उन्होंने 16 चौके लगाए | भारतीय महिला टीम ने कुल 5 विकेट खोकर 358 रन स्कोर किये जो की उनका जॉइंट हाईएस्ट ODI टोटल है, इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट खोकर 358 स्कोर किये थे पोटशेस्टरूम (आयरलैंड) में |
हरलीन का ख़ास कमबैक : 26 वर्षीय हरलीन ने 21 की उम्र में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था | उन्होंने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में वानखेड़े में खेला था | तब से अब तक वो टीम से अंदर बाहर होती रही और अब तक उन्होंने कुल 15 ODI मैच खेले है जिसमे उनका एवरेज इस पारी से पहले 26.75 का था तो अब इस शतकीय पारी के बाद उनका एवरेज 32 के पार हो गया | इससे पहले उन्होंने अपने 13 पारियों में सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी लगाए थे |
भारतीय टीम इस सीरीज में पहले से ही 1-0 की बढ़त ले चुकी थी, पहला मैच जीतकर | दूसरे मैच में भारत टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते है और स्मृति मंधाना अपने नए ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल के साथ मैदान पर उत्तरी | अपने करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रही प्रतिका रावल अपने पहले मैच में 40 रन के स्कोर से काफी आत्मविश्वास से भरी नज़र आयी | दोनों ओपनर के बीच 110 रन की साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक स्कोर किया |
भारतीय पारी का शानदार अंत : स्मृति मंधाना 47 गेंदों में 53 स्कोर करके रन आउट हुई | स्मृति का ये 29 वा हाफ सेंचुरी था, प्रतिका 86 गेंदों में 76 स्कोर करके जेद्दा जेम्स की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठी | लेकिन फिर हरमनप्रीत कौर (22) और जेमिमा रोड्रिग्स के 36 गेंदों में 52 रन की पारी से भारत का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 जा पंहुचा |
इसके जवाब में वेस्ट इंडीज की पारी 4 विकेट खोकर 26 ओवर में 126 रन करके खेल रही थी |
ये भी पढ़ें : मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव |