India VS Australia :19 वर्ष के सैम कॉन्सटांस ने डेब्यू में ही मचा दिया तेहेलका, भारतीय गेंदबाज़ो पर पड़े भारी |

सैम कॉन्सटांस का आगाज़ : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट,19 वर्ष की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर सैम ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाडी बन गए | बॉक्सिंग डे टेस्ट में मात्र 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर सैम कॉन्सटांस ने इंटरनेशनल करियर का ज़बरदस्त आगाज़ कर दिया है | नैथन मैक स्वीनी को रिप्लेस कर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाकर उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए, पहले विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप इस मैच के मायनो में काफी महत्वपूर्ण है | खासकर की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और दोनों ही टीम जंतोजहद कर रहे है इस मैच को जीतकर लीड हासिल करने की, जो की इस सीरीज के लिए निर्णायक होगा |

सैम कॉन्सटांस का अग्ग्रेसिव एप्रोच : शुरू से ही सैम अच्छे लय में नज़र आ रहे थे, जहाँ एक तरफ उस्मान ख्वाजा संभलकर खेलते हुए दिखे वहीँ दूसरी तरफ सैम कॉन्सटांस आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी कर रहे थे | उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट से 60 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए |

सैम कॉन्सटांस बनाम जसप्रीत बुमराह
सैम कॉन्सटांस बनाम जसप्रीत बुमराह

सैम कॉन्सटांस बनाम जसप्रीत बुमराह : दुनिया के नंबर 1 , टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के सामने भी 19 वर्षीय डेब्यूटांट ने अपने बल्लेबाज़ी कौशल का नमूना दिखाया | जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सैम कॉन्सटांस ने 2 चौका और एक छक्का भी लगाया | इंडिया टुडे के आर्टिकल में बताया गया की जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तीन सालो में टेस्ट क्रिकेट में ये पहला छक्का लगा है | और ये छक्का जसप्रीत बुमराह के 4483 गेंदों के बाद लगने वाला पहला छक्का था |

सैम ने की जसप्रीत बुमराह को अनसेटेल करने की कोशिश : सैम कॉन्सटांस ने भारतीय गेंदबाज़ी के प्रमुख जसप्रीत बुमराह को अनसेटेल करने की एक सफल कोशिश की, उन्होंने कुछ बहुत ही आश्चर्य करने वाले उनकंवेंशनल शॉर्ट्स खेले और एक रिवर्स रैंप शार्ट लपे उन्होंने जसप्रीत बुमराह के गेंद पर चक्का भी जड़ दिया |

फर्स्ट क्लास भी रहा शानदार
सैम का फर्स्ट क्लास भी रहा शानदार

रविंद्र जडेजा ने सैम कॉन्सटांस की पारी पर ब्रेक लगाया : 20 वा ओवर करने आये रविंद्र जडेजा ने अपने दूसरे गेंद पर सैम कॉन्सटांस को पवेलियन चलता किया | अराउंड द स्टंप गेंदबाज़ी करते हुए गेंद को मिडिल और लेग स्टंप की लाइन पर फुलर लेंथ पर रखा, जिसे डिफेंड करते हुए सैम गेंद मिस कर बैठे और LBW आउट हुए |

9 दिन पहले ही बिग बैश में किया तूफानी डेब्यू : 17 दिसंबर को ही बिग बैश लीग में सैम कॉन्सटांस ने सिडनी थंडर के लिए डेब्यू किया | एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाड़ 183 के टारगेट को चेस करते हुए, सैम ने धमाकेदार शुरुवात की और मात्र 27 गेंदों में 56 रन स्कोर कर दिए | इसमें उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए और अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई |

फर्स्ट क्लास भी रहा शानदार : सैम कॉन्सटांस ने कुछ एक साल पहले ही अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुवात की थी | अपने फर्स्ट क्लास के 11 मैचों के 18 पारियों में सैम ने 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी लगा दी और इसी परफॉरमेंस के चलते उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ | उन्होंने कुल 42 की एवरेज से 718 रन बनाये |

टॉप 4 बल्लेबाज़ों की हाफ सेंचुरी : ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 बल्लेबाज़ों के हाफ सेंचुरी के चलते, ऑस्ट्रेलिया पहले दिन के अंत तक काफी मज़बूत स्थिति में है | सैम कॉन्सटांस (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नास लबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (62*) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 पंहुचा दिया | मैदान पर अभी स्टीव स्मिथ और पैट कम्मिंस दूसरे दिन खेल को आगे ले जाएंगे | भारतीय गेंदबाज़ ये कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द वो ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट ले |

ये भी पढ़ें : बुमराह का नया कीर्तिमान, आश्विन से आगे निकलने की तैयारी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य