वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में मिले 120 रन के हार से पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद पत्रकार के सवाल पूछने पर गुस्सा गए | पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए दो मैच की सीरीज एक एक से ड्रॉ रही, जबकि पाकिस्तानी टीम ने अपने सहूलियत के अनुसार स्पिन ट्रैक बनाया था और इस बारे में उनके कप्तान शान मसूद ने पिछ्ले प्रेस कांफ्रेंस में स्पिन फ्रेंडली विकेट के हक़ में बातें की थी |
मुल्तान में खेले गए पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज के दूसरे मुक़ाबले में फिर स्पिनर्स का बोल बाला रहा और 40 में से 35 विकेट्स स्पिनर के नाम रहे | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, वेस्ट इंडीज की पहली पारी 163 पर सिमट गई वो भी लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने टीम का स्कोर 163 तक पहुंचाया | पहले दिन के पहले एक घंटे के खेल में वेस्ट इंडीज ने 54 रन पे 8 विकेट खो दिए थे, लेकिन फिर भी तीसरे दिन उन्होंने मैच जीत लिया |
पाकिस्तान को आखरी पारी में सीरीज जीतने के लिए 254 रन का लक्ष्य था लेकिन फिर वेस्ट इंडीज के स्पिनर्स हावी रहे और पूरी पाकिस्तानी टीम 133 पर ऑल आउट हो गए और 120 रन से मैच भी हार गए |

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कप्तान शान मसूद से सवाल पूछा की आप कोम्प्रोमाईज़ करते नज़र आये और दो कोच भी इसलिए टीम छोड़कर चले गए, और जो हम मैच हार गए वो उस कोम्प्रोमाईज़ का नतीजा है, हमने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 6 पर फिनिश किया, दूसरे में नंबर 7 पर फिनिश किया हमने और आज हम नंबर 9 पर है, अपना फैसला आप खुद करेंगे या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का इंतज़ार करेंगे ?
इस सवाल का पहले तो शान मसूद जवाब देना सही नहीं समझ रहे थे और वो अगला सवाल पूछने के लिए कहते है, तभी वो इस सवाल का जवाब देने शुरू करते हुए बोलते है की पिछले टूर्स का तो हम जवाब नहीं दे सकते | आप अगर फैक्ट पे बात करना चाहते है तो फैक्ट पे बात करे और आपकी जानकारी बिल्कुल इन एकयूरेट है, एक टीम अन्नोउंस करने या न करने से चीज़ें नहीं बदलती |
सेकंड टेस्ट के लिए हमने टीम अन्नोउंस नहीं की थी, क्युकी हमने प्रैक्टिस ही नहीं की थी | हुमंसे ऑफ रखा था क्युकी हमने दो दिन की थी प्रैक्टिस |
इंग्लैंड के अगेंस्ट सीरीज में भी हमने अपने बेस्ट पॉसिबल 11 को खिलाया था | इसके बाद शान मसूद ने कहा आपका एक ओपिनियन है मई उसकी रिस्पेक्ट करता हूँ और आप भी अपने प्लेयर्स को रिस्पेक्ट दे | डिसिशन मेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है और उनका जो फैसला होता है मै पर्सनली और प्लेयर्स भी उसको एक्सेप्ट करते है, हम लोग इस मुल्क के है और हम आपके भी लोग है इस तरीके से डिसरेस्पेक्ट करना ठीक नहीं और ये कोई टॉलरेट नहीं करेगा |
✍️ The Multan Cricket Stadium honours board entries during the Pakistan 🆚 West Indies Test series 🏟️#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/F9RdnERTwj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2025
इसके आगे शान मसूद कहते है, की आपने सवाल पूछने के अंदाज़ में दूसरे को निचा दिखाना चाहा | हम हमेशा पाकिस्तान को जीताने के लिए खेलते है | हमने चार में से तीन मैचेस जीते है | एक मैच जो हारे पहले दिन के गलित के चलते हारे लेकिन अगर हम कुछ चीज़ ट्राई कर रहे है तो उसमे अपना एफर्ट भी लगा रहे है और कुछ चीज़ें कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए भी तैयार है, हम रिस्क भी लेते है, तो उसको एपरीशिएट करना चाहिए |
क्रिकइंफो और गूगल से हम भी जानकारी इक्कट्ठा कर सकते है, अगर आप कसी के बारे में अगर आप किसी चीज़ के बारे सही जानकारी चाहते हो तो उसकी डीप रिसर्च करें की क्या काम हो रहा है, उसके बाद आप जो क्रिटिसिज्म या ओपिनियन देना चाहते है ज़रूर दे |
जोमेल वारिकन प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी रहे, उन्होंने टोटल 70 रन खर्च कर 9 विकेट्स लिए और बल्ले से भी 36 नाबाद और 18 रन बनाये | नोमान ली ने इस मैच में 10 विकेट्स लिए और साजिद खान ने 6 विकेट्स हासिल किये | केविन सिंक्लेयर और गुडाकेश मोती के नाम 3-3 विकेट्स रहे |
ये भी पढ़ें : जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स की जीत ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग को और रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया |