SRH VS DC Fantasy Team : किसका रहेगा कितना असर कौन बनेगा मैच विनर, ड्रीम 11, फैंटसी टीम |

srh-vs-dc-fantasy-cricket-team-dream11-match-analysis

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स कौन किसपर भारी : इंडियन प्रेमिएर लीग का दसवा मुक़ाबला वाइजैग के डॉ राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा | सनराइज़र्स अब तक खेले गए दो मुक़ाबलों में उन्हें एक में जीत हासिल हुई है तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है | जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक एक ही मुक़ाबला खेला है, और इसमें वो 200 से ज़्यादा का टारगेट सफलता पूर्वक चेस करनेवाली इस सीजन की पहली टीम बन गयी |

इस मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रन के टारगेट को चेस किया, जिसमे आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी | जबकि इस मैच में दिल्ली ने 65 रन पे ही 5 खो दिए थे , इससे पता चलता है की दिल्ली के बल्लेबाज़ी में बहुत गहराई है जहाँ आशुतोष शर्मा 7 और विप्रज निगम 8 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आते है |

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों का एग्रेसिव अंदाज़ :
दूसरे तरफ सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने इस सीजन की शरुवात में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वही एग्रेसिव अंदाज़ दिखाते हुए 286 /6 स्कोर किये जिसमे ईशान किशन ने शानदार शतक लगाया और सनराइज़र्स ने 44 रन से ये मुक़ाबला जीता लेकिन अगले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने उन्हें 5 विकेट से हार का सामना |

गेंदबाज़ो में सनराइज़र्स हैदराबाद के मोहम्मद शमी और पैट कम्मिंस कि जोड़ि सबसे घातक नज़र आते है और हर्षल पटेल एक परफेक्ट मिडिल ओवर के गेंदबाज़ी का भार सँभालते है |

दिल्ली के बल्लेबाज़ी में गहराई : दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लोअर मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ों का फॉर्म देख किसी भी विरोधी खेमे में परेशानी का खड़ी कर सकते है | सातवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आशुतोष शर्मा के 31 गेंदों में 66 और विप्रज निगम का आठवे नंबर पर आकर 15 गेंदों में 39 रनो की पारी खेलना और हारे हुए मैच में टीम को जीत दिलाना ये बताता है की दिल्ली इस बार सारे टीमों को कड़ा टक्करदेने के लिए तैयार है |

खिलाडी जिनपर होगी सबकी नज़र और ड्रीम 11 और फैंटसी पॉइंट्स में छाये रह सकते है :
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, जेक फ़्रेज़र मैक गर्क, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हर्षल पटेल |

इम्पैक्ट खिलाडी : ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा, आशुतोष शर्मा और मुकेश कुमार |

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच दोपहर 3 : 30 बजे से खेला जाएगा |

ये भी पढ़ें : IPL Mohammad Siraj : रोहित शर्मा का विकेट लेते ही सोशल मीडिया X पर ट्रेंड होने लगे सिराज |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
srh-vs-dc-fantasy-cricket-team-dream11-match-analysis