PSL और IPL में कौनसी लीग बड़ी है इस बात को लेकर दोनों ही तरफ के फैन्स सोशल मीडिया साइट X ( पहले ट्विटर) पर एक दूसरे के नाम की वा वाही करते पोस्ट शेयर करते रहते है | जहाँ आईपीएल का ये अठारवा सीजन है तो PSL का अभी दसवा सीजन खेला जा रहा है |
हाल ही मै PSL से कुछ ऐसी तसवीरें और वीडियो भी सामने आये है जिससे PSL के दसवे सीजन को लेकर पाकिस्तानी फैन्स में कम उत्साह देखने मिल रहा है | 15 अप्रैल को PSL में कराची बनाम लाहौर के बीच मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसे लाहौर कलंदर्स ने 65 रन से जीत लिया | लेकिन इस मैच के दरम्यान स्टेडियम का एक ड्रोन व्यू सोशल मीडिया पे काफी वायरल हुआ |
कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में इस मैच के दौरान स्टैंड्स खाली नज़र आ रहे थे | पूरा स्टेडियम खाली नज़र आ रहा था और कुछ थोड़े बहुत ही फैन्स मैच देखने पहुंचे थे | खाली स्टैंड्स इस बात का भी परिणाम है की PSL का पाकिस्तान फैन्स के बीच घटती लोक्रप्रियता एक वजह रहा है | इस ड्रोन व्यू में पूरा स्टेडियम खाली ही नज़ार आ रहा है सिवाय कुछ कुछ फैन्स के मौजूदगी के, दूसरी तरफ आईपीएल में हर एक मैच में स्टेडियम में खचा खच फैन्स की भीड़ देखने मिल रहा है |
Empty Stands in PSL once again 🥲 BTW, Karachi vs Lahore Match is defined as El Clasico of PSL, But people seems to be busy in something else 🧐
~ What’s the reason behind it 🤔 pic.twitter.com/E8Hi8Pc5r0
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 16, 2025
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL ) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के मैचेस एक साथ ही खेले जा रहे है | आईपीएल का अठारवा सीजन 22 मार्च से शुरू हुआ और 25 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा जबकि PSL की शुरुवात 11 अप्रैल को हुआ और आखरी मैच 18 मै को खेला जाएगा | आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने है जबकि PSL के 6 टीमों में 34 मुक़ाबले होंगे |
आईपीएल में हर मैच के लिए हर लोकेशन पर जान सैलाब नज़र आता है और कई जगह क्रिकेट फैन्स जो स्टेडियम नहीं पहुंच पाते उनके लिए फैन पार्क्स भी है ताकि वो भी और बाकी फैन्स के साथ बड़े स्क्रीन पर मैच देखकर लुत्फ़ उठा सके |
PSL से हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमे ये देखा जा सकता है की PSL का मैच देखने पंहुचा एक फैन स्टैंड्स में बैठकर अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा है | इस वीडियो को लाखो में व्यूज मिल चूका है |
Pakistani 🇵🇰 Fans watching IPL instead of PSL 😮
~ That’s why PSL X is one of the worst season for Pakistan Super League as Pakistani fans are interested in IPL rather than PSL 😨
~ What’s your take on this 🤔 pic.twitter.com/G2YFZwZvs2
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 19, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : स्टार्क नहीं, आवेश बनूंगा!’ अंतिम ओवर में 9 रन बचाकर LSG को दिलाई रोमांचक जीत |