Lucknow Super Giants Bowler Took 14 Wickets In A Match : एक ही मैच में 14 विकेट्स लेकर विरोधी खेमे में मचाया तेहेलका।

Lucknow Super Giants Bowler Took 14 Wickets In A Match : एक ही मैच में 14 विकेट्स लेकर विरोधी खेमे में मचाया तेहेलका।

बुचि बाबू टूर्नामेंट में खेले गए गुजरात और TNCA XI के बीच मैच में एक ऐसा परफॉरमेंस देखने मिला जिसने मैच की पूरी बाज़ी पलट दी। TNCA XI के एक गेंदबाज़ ने पहले इनिंग में 6 और दूसरे में 8 विकेट्स लेकर पीछे चल रहे अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। 


दुलीप ट्रॉफी से पहले खेला जा रहा बुचि बाबू टूर्नामेंट बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच गया और जल्दी ही इसका सेमि फाइनल मैच भी खेला जाएगा। लेकिन इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त को खेला गया गुजरात और TNCA XI के बीच मैच कई मायनो में ख़ास रहा। इसमें टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर था। 


मैच हाइलाइट्स : दरअसल मैच में हुआ ये की पहले इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 371 रन बनाये। ख़राब शुरवात के बाद मिडिल आर्डर ने गुजरात की पारी को संभाला और क्षितिज पटेल के 62 रन और जयमीत पटेल के 144 रन के पारी ने गुजरात को मजबूती दी। TNCA XI के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ सिद्धार्थ एम ने 76 रन देकर 6 विकेट्स लिए और उनके टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। इसके जवाब में TNCA XI अपनी पहली पारी में सिर्फ 211 रन ही बना सकी। गुजरात को पहली इनिंग में 160 रनो का बड़ा लीड मिला। 


दूसरी पारी में एम सिद्धार्थ ने पलटी बाज़ी : पहली पारी को देखते हुए यही लग रहा था की मैच में गुजरात की पकड़ मज़बूत है।  लेकिन TNCA XI के गेंदबाज़ एम सिद्धार्थ ने अलग ही कहानी लिखनी शुरू की और जब वो गेंदबाजी के लिए आये तो गुजरात के किसी भी बल्लेबाज़ों के पास उनके फिरते हुए गेंदों का कोई जवाब नहीं था। गुजरात का कोई बल्लेबाज़ 20 रन भी नहीं कर पाया। सब एक के बाद एक आउट होते चले गए और पूरी गुजरात टीम 58 रनो पर आल आउट हो गयी। एम सिद्धार्थ ने 16 ओवरों में 21 रन देकर 8 विकेट्स ले लिए। और उनकी इस गेंदबाज़ी के वजह से TNCA XI को सिर्फ 220 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट को उन्होंने 5 विकेट्स खोकर हासिल कर लिया और सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए। 


संगकारा और एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब जो रुट, लगाया करियर का 33 वा शतक |


एम सिद्धार्थ ने मैच में कुल 97 रन खर्च कर 14 विकेट्स लिए, जिसके लिए उन्होंने 47 ओवर की गेंदबाज़ी की। 2024 आईपीएल में सिद्धार्थ लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, जिसमे उन्हें सिर्फ तीन ही मैच खेलने का मौका मिला था। तीन मैच में वो एक विकेट लेने में कामयाब हुए। और उसमे उन्होंने लगभग 8 के इकॉनमी से गेंदबाज़ी की। 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |