शुरुवात में लड़खड़ाई राजस्थान की पारी : राजस्थान रॉयल्स को सनराइज़र्स के खिलाफ एक रिकॉर्ड टोटल 287 चेस करने की चुनौती थी, जो आईपीएल इनतहास में पहले कभी नहीं चेस किया गया था | टारगेट तो मुश्किल था और राजस्थान की शुरुवात भी ठीक नहीं रही और दुसरेही ओवर में यशस्वी जैस्वाल 1 और कप्तान रियान पराग 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |
सिमरजीत सिंह का दोहरा झटका : सिमरजीत सिंह ने दूसरे ही ओवर में दो विकेट्स लेकर राजस्थान को बैकफुट पर ढकेल दिया था और उन्होंने 24 रन पर ही दो विकेट्स खो दिए | इसके बाद नितीश राणा भी 11 रन के स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हुए |
संजू सेमसन और ध्रुव जुरेल की शतकीय साझेदारी : राजस्थान रॉयल्स की पारी खतरे में नज़र आ रही थी की, उनके अनुभवी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रोल में खेलते हुए संजू सेमसन और ध्रुव जुरेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों में 111 रन की साझेदारी को अंजाम दिया | संजू सेमसन 37 गेंदों में 66 रन स्कोर कर हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे | इसमें उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए |
ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 6 छक्के और पांच चौको की मदद से 70 रन स्कोर किये | लेकिन ये नाकाफी था क्युकी इस पार्टनरशिप में 11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बने और राजस्थान को 14 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर करना था | पारी के अंत में शिमरॉन हेटमाएर ने 23 में 42 और शुभम दुबे 11 गेंदों में 34 रन स्कोर कर नाबाद रहे | राजस्थान रॉयल्स की पारी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन स्कोर कर सके |
हैदराबाद की तरफ से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो दो विकेट्स लिए मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा के नाम एक एक विकेट रहा | कप्तान पैट कमिंस मेहेंगे साबित हुए और उनके 4 ओवर में 60 रन स्कोर किये गए |
इससे पहले सनराइज़र्स की पारी में ईशान किशन के शानदार नाबाद शतकीय पारी 106 रन, ट्रैविस हेड के 67 रन और हेनरिक क्लासेन के 34 रन के पारी के चलते 6 विकेट खोकर 286 रन स्कोर किये थे | पैट कमिंस मैच के बाद खुद कहते है की वो खुद भी उनकी टीम के बल्लेबाज़ों के खिलाफ गेंदबाज़ी नहीं करना चाहेंगे |
47 गेंदों में नाबाद 106 रन स्कोर कर ईशान किशन प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
So run it up, the Sun is up 🔥🧡#PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/C8xHw0wle8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025