IPL2025 SRH VS RR : ईशान किशन ने जड़ दिया तूफानी शतक सिलेक्टर्स को दे दिया अच्छे फॉर्म में होने का पैगाम |

ईशान किशन ने जड़ दिया तूफानी शतक सिलेक्टर्स को दे दिया अच्छे फॉर्म में होने का पैगाम |

ईशान किशन ने जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक : ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के सामने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रन स्कोर कर दिए और अपने इस पारी से उन्होंने नेशनल सिलेक्टर्स को भी अपने अच्छे फॉर्म में होने का पैगाम दे दिया | इस पारी के दौरान ईशान किशन ने 6 छक्के और 11 चौके लगाए |

नेशनल सिलेक्टर्स के लिए ईशान का पैगाम : ईशान किशन काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, हैदराबाद के इंट्रा स्क्वाड मैच में जब उन्होंने लगातार तीन बड़ी पारियां खेली जिसमे उन्होंने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किये तब क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा की ईशान किशन के पास बेहतर मौका है 2025 के आईपीएल में अपने करियर को रिवाइव करने का | नेशनल टीम से बाहर होने पर वो अपनी काबिलियत साबित कर सकते है |

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस तो राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा और रियान पराग ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और टॉस के समय उन्होंने कहा की हम हैदराबाद को 200 के अंदर रोकने की कोशिश करेंगे | लेकिन अभिषेक शर्मा (24) और ट्रैविस हेड (67) ने हमेशा की तरह हैदराबाद को तेज़ शुरुवात दी जहाँ उन्होंने पॉवरप्ले में ही 90 पार कर लिए |

आईपीएल इतिहास की दूसरा सबसे बड़ा स्कोर : अभिषेक शर्मा के आउट होने पर आये ईशान किशन और शुरू से ही आक्रामक शॉर्ट्स खेलें लगाए और रन रेट मेन्टेन रखा | इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में 30 और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और इसके चलते हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 286 रन स्कोर किये | ये आईपीएल इतिहास का दूसरा हाईएस्ट स्कोर है, इससे पहले 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 287 रन्स स्कोर किये थे 3 विकेट खोकर |

15 वे ओवर के पहली गेंद पर 200 का आकड़ा पार कर चुके थे सनराइज़र्स हैदराबाद वो भी मात्र 2 विकेट खोकर | विकेट्स गिरते रहने पर भी हैदराबाद का स्कोरिंग रेट कम नहीं हुआ |

जोफ्रा आर्चर का अनचाहा रिकॉर्ड : इस मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, वो ये है की जोफ्रा एक आईपीएल पारी में सबसे ज़्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ बन गए | इनके 4 ओवर में 76 रन स्कोर किये गए और एक भी विकेट इनके हाथ नहीं लगा |

ये भी पढ़ें : IPL2025 Virat Record : कोलकाता के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करनेवाले बन गए एक मात्र बल्लेबाज़ |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |