
वाइजैग के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों के सामने काल बनकर आये दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क | टॉस सनराइज़र्स के नाम रहा और अपने तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए प्रख्यात हैदराबादी टीम के बल्लेबाज़ों के पास स्टार्क के गेंदबाज़ी का कोई जवाब नहीं था |
मिचेल स्टार्क बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी : अभिषेक शर्मा के रन आउट होने के बाद तीसरे ओवर के पहले ही गेंद पर ईशान किशन 2 रन स्कोर कर डीप बैकवर्ड पॉइंट पे कैच आउट हुए | मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को स्लैश करने के चक्कर में वो सीधे ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे और सनराइज़र्स ने 20 रन पे दो विकेट खो दिए |
ईशान किशन के आउट होने पर नितीश कुमार रेड्डी मैदान पर आये और अपने दूसरे ही गेंद का सामना करते हुए वो क्रिस पर थोड़ा शफल करने लगे और मिचेल स्टार्क ने ये पहले ही भांप लिया और फुलर लेंथ की स्लो गेंद की जिसे अक्रॉस थे लाइन खेलने के कोशिश में टॉप एज लगा दिए जो सीधे मिड ों पे फील्डिंग कर रहे कप्तान अक्सर पटेल के हाथो में चला गया | नितीश रेड्डी बिना खाता खोले आउट हुए |
ट्रैविस हेड को छटवी बार बनाया शिकार : पांचवा ओवर करने आये मिचेल स्टार्क ने फिर अपने पहले ही गेंद पर एक और बड़ा विकेट हासिल किया ट्रैविस हेड का | 8 बार आमने सामने खेलने पर मिचेल स्टार्क ने 6 बार ट्रैविस हेड कस विकेट लिया है | ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर शॉर्ट लेंथ की क्रॉस सीम वाली गेंद पर ट्रैविस हेड लेग साइड पर बड़ा हिट लगाना चाह रहे थे , लकिन वो सिर्फ एज लगा बैठे जिसे पीछे विकेट कीपर के एल राहुल ने कैच कर लिया और पांचवे ओवर में ही सनराइज़र्स 37 रन पर 4 विकेट गवा दिए |
अपने इस परफॉरमेंस कोलेकर मिचेल स्टार्क X (पहले ट्विटर) पर काफी ट्रेंड करने लगे और घंटे भर के अंदर ही 4000 से ज़्यादा पोस्ट किये गए |
आखिर में ओवर करने मिचेल स्टार्क ने विआन मुल्डेर और हर्षल पटेल का विकेट लिया और आईपीएल में पहली बार पांच विकेट्स हासिल किये | स्टार्क ने 3 .4 गेंदों में 35 रन देकर 5 विकेट्स लिए और ये उनका आईपीएल में सबसे बेस्ट परफॉरमेंस रहा | सनराइज़र्स हैदराबाद 18 .4 ओवर में 163 पे ऑल आउट हुए |
मिडल ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये |
We are 𝙎𝙩𝙖𝙧𝙘-𝙨𝙩𝙧𝙪𝙘𝙠𝙚𝙙 by this spell 👊⭐
First FIFER of #TATAIPL 2025 and it belongs to Mitchell Starc 🫡
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitals pic.twitter.com/KNjvQqqq5Q
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
ये भी पढ़ें : Ashutosh Sharma : 11 साल की उम्र में छोड़ा था घर और आ गए इंदौर …LSG के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे आशुतोष की कहानी |