
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुक़ाबला एक तरफ़ा रहा और DC ने SRH द्वारा सेट किये गए 164 के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर DC ने बड़े आसानी से 16 वे ओवर में हासिल कर लिया |
अनिकेत वर्मा का पहला आईपीएल अर्धशतक : SRH भले मैच हार गए लेकिन उत्तर प्रदेश के दो युवा खिलाडियों ने इस मैच में अपनी गहरी छाप छोड़ी और अपने परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया | हैदराबाद की टीम जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे तो मिचेल स्टार्क पुरे तरीके से बल्लेबाज़ों पर हावी रहे और जब हैदराबाद की टीम ने 25 रन पर 3 विकेट्स खो दिए तब बल्लेबाज़ी करने आये 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा |
अनिकेत झाँसी उत्तर प्रदेश से आते है और इन्होने अंडर 23 में खेला है लेकिन सेनिओर डोमेस्टिक टीम में इन्होने एक भी मैच नहीं खेला | ये आईपीएल में अनिकेत वर्मा की तीसरी ही पारी थी और अपने टीम को मुश्किलों से निकालते हुए अनिकेत ने 41 गेंदों में 74 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए |
अनिकेत हैदराबाद के टॉप स्कोरर रहे, इनके बाद हेनरिक क्लासेन (32 ) और ट्रैविस हेड ने (22 ) रन स्कोर किये और SRH की टीम 18 .4 ओवर में 163 स्कोर कर ऑल आउट हुए |
𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐒𝐇𝐎𝐓 𝐀𝐍𝐈𝐊𝐄𝐓! 🤯
Stay calm when Aniket is on the field, effortlessly smashing maximums and driving SRH’s score forward 🤩
Watch the LIVE action on JioHotstar ➡ https://t.co/ZP3CFmZvDm#IPLonJioStar 👉 DC 🆚 SRH | LIVE NOW on Star Sports 2, Star Sports 2… pic.twitter.com/QcxHJovyIO
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
जीशान अंसारी का यादगार डेब्यू : दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए एक और युवा खिलाडी ने अपनी काबिलियत दिखाई और 25 वर्षीय ज़ीशान अंसारी ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये |
ज़ीशान उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आते है और सनराइज़र्स की तरफ से विकेट लेने वाले ये एक मात्र गेंदबाज़ रहे | अपनी लेग ब्रेक गूगली गेंदबाज़ी से इन्होने जेक फ़्रेज़र मैक गर्क (38 ) , फाफ डु प्लेसिस (50 ) और के एल राहुल (15 ) का विकेट हासिल किया |
ज़ीशान ने सबसे पहला विकेट जेक फ़्रेज़र मैक गर्क को फ़्लइटेड गूगली गेंद पर डिसिव किया जिसे वो स्सेधे ज़ीशान की हाथ में कैच थमा बैठे | फिर एक फ़्लइटेड गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को चकमा दिया और वो उसे फ्लिक करने के कोशिश में मिस टाइम कर बैठे जिसे विआन मुल्डेर ने लॉन्ग ऑन पर कैच लिया |
Harbhajan Singh takes us through the mystery of the drift ball, explaining how its subtle movement in the air played a key role in dismissing KL Rahul. #IPLonJioStar 👉 #RRvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/Z29qnVzFLH
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025
ज़ीशान का सबसे ेह्तरीन विकेट रहा अब उन्होंने 12 वे ओवर में के एल राहुल को क्लीन बोल्ड किया, जो की फ्लैट और लेग स्टंप पे एक तेज़ गेंद किया जिसे राहुल स्वीप करने की कोशिश में मिस कर दिए और फिर पैड से डेफ्लेक्ट होकर गेंद स्टंप्स पे लग गयी |
दिल्ली ने चेस करते हुए 7 विकेट और 23 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली | दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दो मैच में दो जीत है सनराइज़र्स 3 में से एक मैच जीते और दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है |
Just an #AniketVerma appreciation post! 👏
How good was the young #SRH batter today against #DC! 👊#IPLonJioStar 👉 #RRvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/9RpfypYdoZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 30, 2025