IPL2025 : MI VS KKR : इन फॉर्म खिलाडी, बेस्ट प्लेइंग 11 कौन बनेगा गेम चेंजर , पिच रिपोर्ट, मैच प्रेडिक्शन |

MI VS KKR : इन फॉर्म खिलाडी, बेस्ट प्लेइंग 11 कौन बनेगा गेम चेंजर , पिच रिपोर्ट, मैच प्रेडिक्शन |

MI VS KKR मैच एनालिसिस : 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वे मुक़ाबले में वानखेड़े के स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे | मुंबई अभी तक अपने दोनों ही मैच हार चुके है और अपने पहले जीत का इंतज़ार कर रहे है, वो इस समय पॉइंट्स टेबल के बिलकुल बॉटम पर है और उनका नेट रन रेट भी माइनस में चल रहा है |

दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो में से एक मैच में जीत हासिल करने में सफल रहे है | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने उन्हें पहले मैच में हार का सामान करना पड़ा तो राजस्थान के सामने दूसरे मैच में उन्होंने बड़े आसानीसे जीत हासिल की है | इनकी टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छटवे नंबर पर है 2 पॉइंट्स तो इनके पास है लेकिन नेट रन रेट इनका भी मैनुआ में छल रहा है |
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई अब भी अपने पहले जीत की राह तलाश रहे है, इन्हे चेन्नई और गुजरात के सामने हार का सामान करना पड़ा है |

मुंबई के बल्लेबाज़ों का संघर्ष : तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ही दो ऐसे बल्लेबाज़ है जिनके बल्ले से फिलहाल रन स्कोर हो पा रहे है | मुंबई के बाकी बल्लेबाज़ों ने बहुत निराश किया है पहले दो मुक़ाबलों में इनमे रोहित शर्मा, रायन रिकेल्टन, रोबिन मिंज का बल्लाबिलकुल शांत रहा है और यही इनके मैच हारने का मुख्य कारण ही |

मुंबई के गेंदबाज़ो का रंग भी फीका : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले बिगनेश पुतूहर इंज्युरी के चलते बाहर है, तो ट्रेंड बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारयणा , मिचेल सेंटनेर और विल जैक्स सब विकेट लेने में संघर्ष करते ही दिखे है | पहले मैच में 5 और दूसरे मैच में सिर्फ 6 विकेट्स ले सके मुंबई के गेंदबाज़ | जबकि 3 विकेट्स रन आउट से आये |

कोलकाता के खिलाडियों ने फॉर्म हासिल की : कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच में भले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने एक तरफ़ा मुक़ाबले में हार गए लेकिन राजस्थान रॉयल्स के सामने अपने दूसरे मैच में उनकी टीम ने बल्ले और गेंद दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया |

गेंदबाज़ी में वैभव अरोरा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती सभी ने दो दो विकेट लिए और इनकी इकॉनमी भी 9 के अंदर रही |

कोलकाता के तीन बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है, इनमे खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृश रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक है लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों को भी जल्दी ही रन स्कोर करने पड़ेंगे रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल का फॉर्म हासिल करना कोलकाता के लिए बेहद ज़रूरी है |

आमने सामने का मुक़ाबला : दोनों टीमों के बीच आईपीएल के 34 मुक़ाबले हुए है जिसमे से 23 मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है तो 11 मैच में कोलकाता ने जीत हासिल की है |

वानखेड़े का पिच रिपोर्ट : वानखेड़े का पिच बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है लेकिन शुरू में गेंदबाज़ो को थोड़ी मदद मिलेगी | टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे क्युकी दूसरी पारी में ओस की भूमिका भी मैच पर प्रभाव डाल सकती है |

MI बनाम KKR की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू।

इम्पैक्ट प्लेयर: रॉबिन मिंज

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

कंबाइंड बेस्ट प्लेइंग 11 (फैंटसी टीम) : रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अजिंक्य रहाणे, आंद्रे रसेल, हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन् , हर्षित राणा , वरुण चक्रवर्ती , ट्रेंट बोल्ट मुजीब उर रेहमान |

इम्पैक्ट प्लेयर : रोबिन मिंज, अंगकृष रघुवंशी

मुंबई इंडियंस के आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज़ों पर कोलकता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ अगर कॅपिटलाइस कर लेते है तो वो इस मैच के गेम चेंजर बन जाएंगे |

ये भी पढ़ें : IPL CSK VS RR Highlights : नितीश राणा और वनिंदू हसारंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
MI VS KKR : इन फॉर्म खिलाडी, बेस्ट प्लेइंग 11 कौन बनेगा गेम चेंजर , पिच रिपोर्ट, मैच प्रेडिक्शन |