
CSK VS RR Pre Match Analysis
CSK के नाम एक जीत तो एक हार : इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अमानसे सामने होंगे, गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा | दोनों ही टीमें अब तक दो मैचेस खेल चुके है चेन्नई को एक मैच में जीत मिली तो एक मैच में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा |
राजस्थान को पहली जीत का इंतज़ार : दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों ही मैच हार चुके है और अपनी पहली जीत की तलाश में है | चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के सामने घर पर अपने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े हार का सामना किया जहाँ RCB ने उन्हें 50 रन से हरा दिया |
CSK में बैटिंग पोजीशन को लेकर अभी भी टीम उलझी हुई नज़र आती है | लेकिन इन सबके बावजूद CSK ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में खाता तो खोला है लेकिन राजस्थान रॉयल्स जो की अभी भी अपने पहले जीत का इंतज़ार कर रहे है, उनके चिंता का विषय ये रहेगा की उनके कई बल्लेबाज़ी अभी टॉप फॉर्म में नहीं दिखाई दिए है, यशस्वी जैस्वाल और कप्तान रियान पराग खुद |
राजस्थान और चेन्नई की बल्लेबाज़ी में इन्कन्सीस्टेंसी : राजस्थान के संजू सेमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमाएर ज़बरदस्त फॉर्म में है, तो बाकि बल्लेबाज़ रियान पराग और यशस्वी जैस्वाल आउट ऑफ़ फॉर्म चल रे है | तो दूसरे तरफ उनके गेंदबाज़ थोड़े इन्कन्सीस्टेन्ट नज़र आये है खासकर फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी और जोफ्रा आर्चर महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने गेदंबाजी का भर संभाला है और उनके गेंदबाज़ी को ताकत देते है वनिंदू हसारंगा, इन्होने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट अपने नाम किया था हालांकि वो मैच एक तरफ़ा रहा था लेकिन राजस्थान को इनसे बहुत उम्मीदें है |
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक रचिनरविंद्र एक मात्र बल्लेबाज़ रहे है जो ठीक थक स्कोर करने में कामयाब हुए है | ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के सामने 53 रन की पारी ज़रूर खेली लेकिन 156 का टारगेट चेस करने में उन्होंने अपने 6 विकेट्स गवा दिए, जिससे अभी चेन्नई के बैटिंग में अस्थिरता नज़र आती है | दूसरी बात या भी है की चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी को किस रोल में खिलाना चाहते है |पिछले मैच में वो नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये थे, जिसको लेकर काफी सवाल उठे थे |
चेन्नई के पास गेंदबाज़ो की अच्छी फौज है, माथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और आर आश्विन जो की चेन्नई को अपनी गेंदबाज़ी से कोई भी मैच जीताने की काबिलियत रखते है |
नूर अहमद तो दो मैचों में 7 विकेट्स लेभी चुके है |
चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित): रचिन रवींद्र डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना |
राजस्थान रॉयल्स (संभावित): संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
It’s 💪 vs 🚁 Day! 💗 pic.twitter.com/ULPHKv1Yrk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2025
ये भी पढ़ें : SRH VS DC Fantasy Team : किसका रहेगा कितना असर कौन बनेगा मैच विनर, ड्रीम 11, फैंटसी टीम |