आवेश खान : मै मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता मुझे अच्छा आवेश खान बनना है ….अपने टीम को मैच जीताने के बाद
आखरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर मैच के हीरो रहे आवेश खान से मैच के बाद साइमन डौल की बात को क्वोट करते हुए,जब मुरली कार्तिक ने कहा की क्या आप अपने अंदर के मिचेल स्टार्क को बाहर लाना चाहते है जिसपे आवेश ने जवाब दिया कहा की, ‘मै मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूँ | आवेश खान ने अपने चार ओवर में 37 रन खर्च किये और बहुत ही महत्वपूर्ण समय में 3 विकेट्स लिए और मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया |
आवेश ने आखरी तीन ओवर में पलट दी बाजी : 181 रन का टारगेट चेस करते हुए 17 वे ओवर तक राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 2 विकेट खोकर 156 रन स्कोर कर दिए थे और मैच मै उनकी जीत सिर्फ एक औपचारिकता मात्र थी, क्युकी उन्हें जीत के लिए 18 गेंद में सिर्फ 25 रन की ज़रूरत थी और अभी आठ विकेट भी हाथ में थे और दो सेट बल्लेबाज़ रियान पराग 38 और यशस्वी जैस्वाल 74 रन बनाकर खेल रहे थे |
ऐसे में राजस्थान की जीत पक्की मानी जा रही थी | लेकिन तभी मैच में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया और 18 व ओवर करने आये आवेश खान ने पूरी बाज़ी ही पलट दी | आवेश खान ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किये और सबसे महत्वपूर्ण बात की दोनों ही सेट बल्लेबाज़ों को विकेट भी लिया |
इसके बाद भी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की हल्की वापसी ज़रुर हुई थी लेकिन अभी भी क्रिस पर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेतम्येर जैसे बल्लेबाज़ थे और जीत के लिए आखरी दो ओवर में 20 रनो की ज़रूरत थी | 19 वा ओवर करते हुए प्रिंस यादव ने 11 रन दिए जिसमे शिमरॉन हेतम्येर के बल्ले से दो चौके आये |
Not chasing comparisons, just growth. 🫶
Avesh Khan is carving out his own legacy! 🫡#TATAIPL | #RRvLSG | @Avesh_6 pic.twitter.com/kxNGB1zdYs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
आखरी ओवर का रोमांच : आखरी ओवर में जीत के लिए 9 रनो को डिफेंड करने की ज़रूरत थी और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे आवेश खान की यॉर्कर लेंथ की गेंद का बल्लेबाज़ शिमरॉन हेतम्येर और शुभम दुबे के पास कोई जवाब नहीं था |
आखरी गेंद पे जीत के लिए राजस्थान रॉयल्स को 4 रन की आवश्यकता थी और एक और आवेश खान के एक और यॉर्कर गेंद ने बल्लेबाज़ों को सिर्फ एक रन पर ही रोक दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) ने दो रन से मैच जीत लिया और 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए |
मैच के बाद बात करते हुए आवेश खान ने कहा की मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना, मै एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूँ | मै स्कोरबोर्ड देखकर गेंदबाज़ी नहीं करता, मै हमेशा अपने प्लान के मुताबिक ही गेंदबाज़ी करने पर ध्यान देता हूँ |
8 मैच में 5 मैच जीतकर LSG ने 10 पॉइंट्स हासिल कर लिया और गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बाद चौथे नंबर पर है और ये सभी टीमें 5 मैच जीत चुके है |
Game-changing spell 🔥
Three scalps and a game-defining performance earned Avesh Khan a well deserved Player of the Match as LSG secured a 2-run win 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/WuvIOCozfA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025