IPL CSK VS RR Highlights : नितीश राणा और वनिंदू हसारंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत |

नितीश राणा और वनिंदू हसारंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत |

नितीश राणा और वनिंदू हसारंगा रहे राजस्थान के जीत के हीरो : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनो से मात दी और अपनी पहली जीत दर्ज की, राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली और गेंदबाज़ी में वनिंदू हसारंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट्स लिए |

आखरी दो ओवर की कहानी : गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत हासिल करने के लिए आखरी 2 ओवर में 39 रनो की ज़रूरत थी और महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा क्रिस पर मौजूद थे |

19 वा ओवर करने आये तुषार देशपांडे अपने पहले तीन गेंदों में मात्र 6 रन देते है, लेकिन बाद के तीन गेंदों में 2 छक्के लग जाते है, जिसके चलते ओवर से कुल 19 रन आते है | अब आखरी ओवर में 20 रनो की ज़रूरत थी की रियान पराग जोफ्रा आर्चर को आखरी ओवर न देके संदीप शर्मा को देते है |

पहला गेंद वाइड करने के बाद वो अगले ही गेंद पर धोनी का बड़ा विकेट ले लेते है अब यहाँ से मैच बिलकुल राजस्थान के झोली में आ जाता है | हालांकि जैमी ओवरटर्न चौथे गेंद पर एक छक्का लगाते है लेकिन वो नाकाफी रहता है और चेन्नई का अंतिम स्कोर 6 विकेट खोकर 176 पर थम जाता है और राजस्थान को 6 रनो से जीत मिलती है |

मैच हाइलाइट्स : राजस्थान रॉयल्स के पारी में नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके लगाए | संजू सेमसन ने 16 गेंदों में 20 रनो की पारी खेली और कप्तान रियान पराग ने 28 गेंदों में 37 रन बनाये | राजस्थान की पारी में 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 स्कोर कर पाए |

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खलील हमीद, नूर अहमद और माथीशा पथिराना के नाम दो दो विकेट रहे | रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा को एक एक सफलताएं मिली |

चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से 183 के टारगेट को चेस करते हुए, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन स्कोर किये | राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 23 और शिवम् दुबे के बल्ले से 18 रन आये | महेंद्र सिंह धोनी 16 रन स्कोर करके आउट हुए और रविंद्र जडेजा 32 रन स्कोर कर नॉट आउट रहे | लेकिन 20 ओवर में चेन्नई 6 विकेट खोकर 176 स्कोर कर पाए और 6 रन से पीछे रह गए |

नितीश राणा शानदार 81 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |

राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला | दोनों टीम अब 3 मैचों में एक एक जीत चुके है | चेन्नई का अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा और 5 अप्रैल को ही राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे |

ये भी पढ़ें : IPL2025 : SRH के अनिकेत वर्मा और ज़ीशान अंसारी ने मैच हारकर भी अपने परफॉरमेंस से जीत लिया सबका दिल |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
नितीश राणा और वनिंदू हसारंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत |