ICC Champions Trophy 2025 News : हरभजन सिंह ने क्यों कहा भारत और पाकिस्तान के मैच को बेवजह ओवर हाइप किया जा रहा |

भारत बनाम पाकिस्तान 23 फेब्रुअरी को खेला जाएगा |

हरभजन सिंह का विश्लेषण : ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 फेब्रुअरी को दुबई स्टेडियम में खेला जाना है, और इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स, रिटायर्ड क्रिकेटर्स मैच के बारे में अपने तरीके से विश्लेषण कर रहे है | इस मैच के बारे में बात करनेवाले लेटेस्ट भारत के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह है, जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इसे एक ‘ओवर हाइप’ मैच बताया है |

हरभजन अपनी बात रखते हुए कहते है की भारत पाकिस्तान के तुलना में एक बहुत ही मज़बूत टीम है | पाकिस्तान हालही में हुए ट्राई नेशन सीरीज में न्यूज़ीलैण्ड से दो मैच हार चूका है और 19 फेब्रुअरी को उनका पहला मैच न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ही है |

हरभजन ने की स्टैट्स की तुलना : हरभजन आगे खिलाडियों के स्टैट्स की तुलना करते हुए कहते है, पाकिस्तान का परफॉरमेंस बहुत इन्कन्सीस्टेन्ट रहा है और जब भारतीय खिलाडियों का स्टैट्स देखा जाए तो पता चल जाता है की किसका पलड़ा भारी है, वो ये भी कहते है की आकड़े पीछे खेले हुए मैचों से बनते है और आगे कुछ भी हो सकता है और भविष्य किसीको नहीं पता | लेकिन वो अपना प्रेडिक्शन देते हुए दोनों टीमों के खिलाडियों की तुलना करते है |

पाकिस्तान में बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी मुख्य तौर पर बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और फखर ज़मान के कंधों पर है जबकि गेंदबाज़ी में भी उनकी टीम का फॉर्म कुछ ख़ास नहीं है |

रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान होंगे आमने सामने |
रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान होंगे आमने सामने |

हरभजन आकड़े पेश करते हुए बताते है की कैसे पाकिस्तान के मुख्य बल्लेबाज़ बाबर आज़म का ODI एवरेज भारत के खिलाफ सिर्फ 31 का है जबकि मोहम्मद रिज़वान का ODI एवरेज भारत के सामने 25 का है | हरभजन कहते है की टॉप बैटर्स के एवरेज कम से कम 45 से 50 के बीच होना चाहिए जो की फखर ज़मान का है, जिनका एवरेज 46 है | फखर ज़मान एक प्रॉपर अच्छे बल्लेबाज़ दीखते है | जबकि फहीम अशरफ और सऊद शकील के एवरेज भारत के खिलाफ 12.5 और 6 की है, इस बैटिंग लाइन अप को हरभजन एक विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं मानते | हालांकि अभी हाल फिल्हाल में सलमान अली आघा ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की है |

दूसरी तरफ भारत के बैटिंग ऑर्डर की बात करते हुए हरभजन कहते है की, रोहित ने अभी सेंचुरी बनाया है | शुभमन गिल, अक्सर पटेल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और के एल राहुल सभी ने रन बनाया है | हरभजन विराट कोहली के और टॉप फॉर्म में आने का अनुमान लगाते है |

भारत का ODI फॉर्म अच्छा : भारत ODI में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहा है और हमने इंग्लैंड को 3-0 से हराया है | दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने ही घर में न्यूज़ीलैण्ड से दो बार हार चुके है अभी हुए ट्राई सीरीज के दौरान | हरभजन के अनुसार न्यूज़ीलैण्ड को पाकिस्तान को हराने का तरीका समझ आ गया है, वो जानते है करना क्या है | पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में ODI सीरीज जीतकर आये लेकिन घर पर अपना अच्छा फॉर्म बरक़रार नहीं रख पाएं |

मोहम्मद रिज़वान के कप्तानी और इंटेंट की हरभजन ने तारीफ़ करते हुए कहा की, मुझे रिज़वान का खेल पसंद है और वो बहुत ही पॉजिटिव ऎटिट्यूड वाले क्रिकेटर है | अपने वीडियो को एक अंतिम कन्क्लूज़न देते हुए कहते है की भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला एक तरफ़ा खेल होगा, भारत काफी आगे है |

जाते जाते हरभजन ने भारतीय बल्लेबाज़ों के आंकड़े बताये पाकिस्तान के खिलाफ, जिसमे विराट कोहली के 52 , श्रेयस अय्यर की 67 , रोहित शर्मा की 51 और हार्दिक पंड्या की 69 एवरेज है और इन् आंकड़ों के फरक से साफ़ हो जाता है की भारत का पलड़ा भारी है |

रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान होंगे आमने सामने |

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy News : जसप्रीत बुमराह के न होने से हमारे पास भारत के खिलाफ अच्छा मौका होगा |

 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |