Hardik And Krunal Pandya Bond : भाई क्रुणाल के लिए हार्दिक पंड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल, फैन्स ने किया रियेक्ट |

भाई क्रुणाल के लिए हार्दिक पंड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल, फैन्स ने किया रियेक्ट |

हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या का स्ट्रॉन्ग ब्रदरहूड : हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में पॉवरप्ले के दौरान अपने भाई क्रुणाल पंड्या के स्टैट्स को लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक स्टोरी शेयर किया और इस पोस्ट पर फैन्स ने काफी लाइक्स और कमैंट्स किये |

हार्दिक का पोस्ट : अपने पोस्ट के माध्यम से हार्दिक पंड्या ने अपने बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के आईपीएल में पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए उनके अचीवमेंट्स को बताया है | पोस्ट में ये बताया गया है की, क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में पॉवरप्ले में 86 ओवर्स किये है और इन ओवर्स में उन्होंने 15 विकेट्स हासिल किये है | इन् 86 ओवर्स में उन्होंने 208 डॉट गेंदे की है और भले ही उनका एवरेज 44 .80 है लेकिन उनका इकॉनमी रेट 7 .81 है |

स्पिन गेंदबाज़ो का पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करना और मुश्किल साबित होता है, क्युकी इस समय फील्डिंग में रेस्ट्रिक्शन्स लगे रहते है और बल्लेबाज़ इसका फायदा उठाते हुए बड़ा शॉर्ट्स खेलने के मौके ढूंढ़ते है | ऐसेमे क्रुणाल पंड्या का 7 .81 का इकॉनमी काफी प्रभावित करते है |

हार्दिक पंड्या ने अपने पोस्ट में क्रुणाल पंड्या के पॉवरप्ले में अच्छे परफॉरमेंस पर ज़ोर डाला और एक किश इमोजी भी शेयर किया अपने भाई के लिए | क्रुणाल आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे |

पहले ही मैच में क्रुणाल बने प्लेयर ऑफ़ द मैच : इस मैच में उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे, वाइस कप्तान वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का विकेट हासिल किया और बैंगलोर को मैच जीताने में बड़ा योगदान दिया | हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में क्रुणाल पंड्या ने 2 ओवर किये और 26 रन खर्च किये बिना कोई विकेट लिए |

कई बार क्रिकेट में ऐसा होता है की, ये उपलधियाँ अनदेखी रह जाती है लेकिन हार्दिक पंड्या ने ये पोस्ट कर अपने बड़े भाई की उपलब्धि को सेलिब्रेट किया और भाई के लिए इतना प्यार और इमोशनल बॉन्ड से फैन्स ने भी दिल खोलकर कमेंट और लाइक किया |

दोनों भाइयों ने एक साथ 2016 से 2021 आईपीएल में मुंबई इंडियन फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला और इस दरम्यान मुंबई इंडियंस ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता | 2022 में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की टीम में चले गए और क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए |

क्रुणाल पंड्या भारत के लिए 19 टी 20 और 5 ODI मैच खेल चुके है | 2018 नवंबर से लेकर जुलाई 2021 तक क्रुणाल टी 20 टीम का हिंसा रहे इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया | ऐसे में हार्दिक पंड्या का क्रुणाल पंड्या के परफॉरमेंस को लेकर पोस्ट करना ये भी है की वो भाई के उपलब्धि का प्रचार कर रहे है |

फैन्स के कमेंट : भाई के लिए प्यार , ब्रदरहुड, किसी ने पंड्या ब्रदर्स लिखकर गले मिलते हुए इमोजी भी शेयर की |

हार्दिक अभी फिर मुंबई इंडियंस का हिस्सा है और कप्तानी भी कर रहे है | 24 मार्च को हार्दिक ने क्रुणाल के जन्म दिन पर प्यारा मसाज भी शेयर किया |

ये भी पढ़ें : सबसे ताकतवर भारतीय की लिस्ट में जय शाह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर |
भाई क्रुणाल के लिए हार्दिक पंड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल, फैन्स ने किया रियेक्ट |