Gill’s Injury Opens Door for Padikkal to Shine at No. 3 | गिल के इंज्युरी के चलते,पडिकल कर सकते है नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी |

क्या नितीश करेंगे पर्थ में डेब्यू (2)

एक पूरी ताकत वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल शामिल होते, जो बैकफुट पर खेलने में स्वाभाविक रूप से माहिर हैं।

ओपनिंग की समस्या सुलझी : हालांकि, खाली ओपनर की जगह भरना बड़ी चुनौती नहीं होनी चाहिए। भारत पहले से ही रोहित की संभावित अनुपस्थिति के लिए तैयार था, और केएल राहुल इस भूमिका में पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। तैयारी के तहत, राहुल ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है, जहां उन्होंने मुख्य रूप से अपनी डिफेंसिव तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया।

 

नंबर 3 पर पडिकल : इंट्रस्क्वैड मैच के दौरान हाथ में चोट लगने के कारण, गिल पर्थ टेस्ट से बाहर हुए और बैटिंग क्रमांक में नंबर 3 की जगह खाली होगयी | भारतीय टीम कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को इन् चुनवतियों के वजह से प्लेइंग एलेवेन चुनते समय और माथा पच्ची करनी पड़ेगी | नंबर तीन के लिए फिलहाल ये प्रतीत हो रहा है की देवदत्त पडिकल को मौका दिया जाएगा | वो अभी सीनियर टीम के साथ ही है बाकी इंडिया A के सदस्य लौट चुके है |

 

इससे पहले उन्होंने इसी वर्ष मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमे एक पारी में उन्होंने 65 रन बनाये | 24 वर्षीय पडिकल अभी अपने दूसरे मौके की तलाश में है |

 

टीम इंडिया के बोलिंग कोच ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ़ |

 

नंबर 6 की लड़ाई : चौथे और पांचवे नंबर पर विराट कोहली और ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी को मज़बूती देंगे | लेकिन फिर नंबर 6 के लिए दो खिलाडियों में से चुनना होगा और इसके लिए सरफ़राज़ खान और ध्रुव जुरेल की तैयारियों पर ध्यान देना होगा | अभी के लिए तो, ध्रुव जुरेल ही प्लेइंग XI में जगह बनाते दिख रहे है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक मैच में ध्रुव जुरेल ने 80 और 68 रन स्कोर किये, और सात ही नेट्स में भी अपने डिफेंसिव तकनीक से सभी को प्रभावित किया |

 

 

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स |