पिच विवाद के बाद कैब ने हर्षा भोगले और साइमन डूल पर ईडन गार्डन्स में कमेंट्री करने पर लगाई रोक
हर्षा भोगले और साइमन डुल पर गिरी CAB की गाज : आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार के बाद पिच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। इसी विवाद के चलते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने प्रसिद्ध कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किसी भी मैच की कमेंट्री करने से रोक लगा दी है।
दरअसल, केकेआर (KKR) ने अपनी हार के बाद पिच को लेकर नाराज़गी जताई थी। टीम प्रबंधन का कहना था कि पिच उनकी ताकत, खासकर उनके दिग्गज स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के अनुकूल नहीं तैयार की गई। इसके बावजूद ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने केकेआर की मांगों को मानने से इनकार कर दिया।
पिच को लेकर जताई थी आपत्ति : हर्षा भोगले और साइमन डूल ने इसी मुद्दे पर मुखर्जी की आलोचना की थी। डूल ने तो यहाँ तक कह दिया था कि अगर पिच की स्थिति ऐसी ही रही तो केकेआर को अपना होम ग्राउंड बदलने पर विचार करना चाहिए।
कैब ने इस विवाद पर पिच क्यूरेटर का बचाव करते हुए कहा कि सुजान मुखर्जी ने बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक ही पिच तैयार की है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइज़ी पिच के स्वभाव में दखल नहीं दे सकती।
इसके बाद CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को ईडन गार्डन्स में कमेंट्री से प्रतिबंधित करने की सिफारिश की। इसी कारण दोनों दिग्गज कमेंटेटर सोमवार को गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच होने वाले मैच में कमेंट्री करते नजर नहीं आएंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस मामले में कैब के साथ खड़ा होता है या नहीं, क्योंकि ईडन गार्डन्स 25 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भी होस्ट करने वाला है।
🚨 BHOGLE & DOULL RED FLAGGED. 🚨
✍️ The CAB has written a letter to the BCCI to not allow Harsha Bhogle and Simon Doull to commentate at Eden Gardens.
📢 Doull previously suggested KKR should move their home ground out of Kolkata due to the curator. (Revsportz). pic.twitter.com/LdE4nGHLqs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
ये भी पढ़ें : PSL VS IPL की टक्कर में पाकिस्तान के PSL की सच्चाई सामने आयी, स्टेडियम में बैठकर पाकिस्तानी फैन्स देख रहे IPL मैच |