Selectors’ Decisions: The Mystery Behind Ishan and Ruturaj’s Omission | ना ईशान ना ऋतुराज की मेहनत रंग लायी, सेलेक्टर्स ने ये कैसी टीम बनायीं !

Selectors’ Decisions: The Mystery Behind Ishan and Ruturaj's Omission | ना ईशान ना ऋतुराज की मेहनत रंग लायी, सेलेक्टर्स ने ये कैसी टीम बनायीं !

बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों के टी 20 सीरीज के लिए जब टीम का अनाउंसमेंट हुआ तो कुछ नए खिलाडियों को मौका मिला और कुछ खिलाडी जिनकी उम्मीद लगायीं जा रही थी टीम में होने की, उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन बड़े लम्बे समय से अब टीम के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है। 


ईशान किशन के पिछले ODI वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक पर चले जाने से, वो BCCI के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए। हालांकि टीम में आने का उनके पास एक ही रास्ता था की घरेलु क्रिकेट में लगातार परफॉर्म करे। ईशान ने शुरुवात की बुच्ची  बाबू टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार सेंचुरी लगाकर। फिर दुलीप ट्रॉफी में भी एक सेंचुरी स्कोर कर उन्होंने अपने अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया और फैन्स भी यही उम्मीद लगाए बैठे थे की बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में उन्हें शायद शामिल किया जाएगा। लेकिन सिलेक्शन कमिटी ने संजू सेमसन के साथ जितेश शर्मा को टी 20 स्क्वाड का हिस्सा बनाया।  


दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ का भी दुलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसमे उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी लगायी।लेकिन उनका टी 20 में 40 से ऊपर का एवरेज है। ऑस्ट्रेलिया के सामने टी 20 में सेंचुरी लगाने वाले वो एक मात्र भारतीय बल्लेबाज़ है। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने सी एस के के कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को अपना उत्तराधिकारी चुना। टी 20 में इन्होने 3 शतक भी लगाए है। जिनमे 2 आईपीएल में खलेते हुए आये और एक भारत के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टी 20 स्क्वाड में मौका नहीं मिला। 


टी20 स्क्वाड में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किसान को ना शामिल करने का एक कारण ये हो सकता है कि चयन समिति इन दोनों को बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा बनाना चाहती हो और इसलिए उन्हें घरेलु क्रिकेट में रेड बॉल से खेलने का ज्यादा मौका दे रही हो जो कि अभी ईरानी ट्रॉफी भी खेला जाना है |


टीम में लगभग तीन साल के बाद मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुन चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इन्होने 2021 में 6 टी 20 मैच खेले थे। जिसमे ये सिर्फ 2 ही विकेट्स लेने में कामयाब हुए और उसके बाद इन्हे टीम से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन हाल ही में अच्छे परफॉरमेंस के चलते सिलेक्शन कमिटी ने फिर से इनपर भरोसा जताया है। 


नितीश कुमार रेड्डी जो की आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते है एक बैटिंग ऑल राउंडर है। आईपीएल के 11 पारियों में इनका 34 का एवरेज है और 142 का स्ट्राइक रेट। मध्यम फ़ास्ट गेंदबाज़ी भी कर लेते है। ये अभी सिर्फ 21 साल के है तो देश के लिए खेलने पर इनका कॉन्फिडेंस लेवल और डेवेलोप होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा ने 21 मैचों में 25 विकेट्स लिए है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मयंक यादव ने अपनी गति से सबको प्रभावित किया था। हाला की वो सिर्फ 4 ही मैच खेल पाए जिसमे उन्होंने 7 विकेट्स लिए। फिर इंज्युरी के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। हाला की उन्होंने लगभग 148 KPH  के एवरेज स्पीड से बोलिंग की थी। इनमे से किसे डेब्यू करने का मौका मिलेगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। 


क्या श्रीलंका पहुंच जायेगी WTC फाइनल में।


बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |