मेगन स्कूत्त 6.2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब रही और ऑस्ट्रेलिया के जीत की सबसे बड़ी वजह रही |
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलियाई महिला : टीम के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का पहला मैच आज एलेन बॉर्डर फील्ड में खेला गया | इस मैच में शेफाली वर्मा की जगह प्रिया पुनिया को मौका दिया गया | इससे पहले इन्होने सिर्फ 10 ODI मैच खेले जिनमे इनका एवरेज 30 का रहा और कुल इन्होने 270 रन स्कोर किये है |
भारत की ख़राब शुरुवात :टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, भारत की शुरुवात ख़राब रही और दोनों ही ओपनर्स को 19 रन के टीम स्कोर पे पवेलियन लौटना पड़ा | ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कूत्त ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहले तो उन्होंने दोनों भारतीय ओपनर्स का विकेट लिया और फिर अश्ली गार्डनर और अन्नाबेल सुदरलैंड के साथ मिलकर भारत के मिडिल ऑर्डर को भी ध्वस्त कर दिया | भारतीय पारी कुल 34.2 ओवर में 100 रन पर सिमट गयी |
भारत के तरफ से जेमिमाः रॉड्रिग्ज 23 रन के साथ सर्वाधिक स्कोरर रही | हरलीन देओल (19), कप्तान हरमनप्रीत कौर(17) और ऋचा घोष (14) को अच्छी शुरुवात मिली लेकिन ये सारे बड़े स्कोर करने में असफल रहे | ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ नियमित रूप से विकेट लेने में सफल रहे और इसके चलते उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाये रखा |
मेगन स्कूत्त रही सबसे कामयाब गेंदबाज़ :ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कूत्त 6.2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लेने में कामयाब रही | किम गार्थ, अश्ली गार्डनर, अन्नाबेल सुदरलैंड और अलाना किंग को 1-1 विकेट हासिल हुआ |
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल :101 रन के टारगेट किओ डिफेंड करते हुए, भारतीय गेंदबाज़ी की शुरुवात अच्छी नहीं रही और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फोएबी लिचफील्ड(35) और जॉर्जिया वॉल(46*) के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हुई वो भी मात्र 7 ओवर में | हालांकि 48 पे पहला विकेट गिरने के बाद, भारतीय गेंदबाज़ो ने कुछ हद तक वापसी की और देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने 77 रन पर 4 विकेट्स खो दिए और 97 के स्कोर पर उनका पांचवा विकेट गिरा, लेकिन लक्ष्य काफी छोटा होने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को कोई दिक्कत नहीं हुई, और सत्रहवें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़े आसानी उन्होंने लक्ष्य को हासिल कर लिया |
भारत के तरफ से रेणुका सिंह ने अच्छी गेंदबाज़ी की और 7 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट्स लिए और इसमें उनका साथ दिया प्रिया मिश्रा ने जिन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट्स लिए |
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली | मेगन स्कूत्त अपनी शानदार गेंदबाज़ी 6.2 ओवर 19/5 के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी | सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को खेला जायेगा |
एडिलेड टेस्ट में हेज़लवुड के जगह 6 फुट के स्कॉट बोलैंड बने ऑस्टेलियन टीम का हिस्सा