Australia’s Victory Raises Challenges for the Indian Team | ऑस्ट्रेलिया के जीत से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी।

Australia's Victory Raises Challenges for the Indian Team | ऑस्ट्रेलिया के जीत से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड महिला टीम के बीच खेला गया ग्रुप A के लीग स्टेज के मैच से भारत की चिंताएं बढ़ गयी है। ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत की मुश्किल इसलिए बढ़ी क्युकी अब भी भारत अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है और सिर्फ श्रीलंका ही भारत से नीचे है। जिस तरह से भारत न्यू ज़ीलैण्ड के सामने 58 रनो के बड़े अंतर से हारी थी, उसी तरह न्यू ज़ीलैण्ड भी ऑस्ट्रेलिया से 60 रन के बड़े अंतर से हारी है। 


मैच का हाल कुछ ऐसा रहा की, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिआई कप्तान अलीसा हैली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और पिच के धीमे स्वाभाव से वो पूरी तरह परिचित थी। और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनके शुरू के चारो बल्लेबाज़ों ने समझबूझ से खेलते हुए टीम को 148 के स्कोर तक ले गए, जो की शारजाह के मैदान में एक अच्छा टोटल माना जा रहा था। और न्यू ज़ीलैण्ड के लिए 149 के लक्ष्य को चेस करना बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला था। न्यू ज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ो में मेलि कर्र ने 26 रन पर 4 विकेट्स लिए और रोजमेरी मैर और ब्रूके हॉलिडे ने 2 -2 विकेट्स लिए। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने सर्वाधिक 40 रन बनाये। इसके जवाब में न्यू ज़ीलैण्ड की पारी शुरू से ही लड़खड़ाने लगी, उनके दो बल्लेबाज़ सूजी बैट्स और मेलि कर्र ने 20 और 29 रनो की जुझारू पारी खेली लेकिन फिर 34 रनो पर उन्होंने अपने आखरी 9 विकेट्स खो दिए और ऑस्ट्रेलिया ने 60 रनो से मैच अपने नाम कर लिया। 6 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी सभी टीमों पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कूत्त ने 20 गेंदों (3.2 ओवर्स) में सिर्फ 3 रन खर्च किए और 3 विकेट्स लेने में कामयाब रही और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनी। 



Australia's Victory Raises Challenges for the Indian Team | ऑस्ट्रेलिया के जीत से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ी।



ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारत की मुश्किलें इसलिए बढ़ी है क्युकी अब भारत को अपने बचे दो मैच जो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है उन्हें सिर्फ जीतना नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा। भारत का नेट रन रेट जो माइनस 1.217 है उसे प्लस में लाकर पाक्सितान और न्यू जेलनाड से ऊपर भी रखना होगा। न्यू ज़ीलैण्ड इस समय 2 पॉइंट्स और माइनस 0.050 के साथ तीसरे नंबर पर है और पाकिस्तान 2 पॉइंट्स और प्लस 0.555 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों के दो मैच हो चुके है और दो अभी खेलने है। 


Nagaland Dear Lottery Result, 09 October 2024, 1 PM


भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर ये है की श्रीलंका के साथ मैच से पहले स्मृति मंधाना ने बताया की हरमनप्रीत पूरी तरीके से ठीक है और वही श्रीलंका के खिलाफ कॅप्टेन्सी करेंगी। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |