वार्म अप मैच में 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए कप्तान रोहित के ऊपर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फुट पड़ा | फैन्स उनके आउट होने के अंदाज़ से ज़्यादा नाराज़ थे |
ODI फॉर्मेट में खेला गया वार्म अप मैच : कैनबेरा में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया पी एम 11 के बीच का वार्म अप मैच, भारत ने आसानी से जीत लिया | भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पी एम 11 के 242 के टारगेट को चेस करते हुए 5 विकेट्स खोकर 257 रन बना दिए | वैसे तो ये वार्म अप मैच दो दिनों का होना था लेकिन बारिश के चलते जब पहले दिन का खेल न हो पाया तो दूसरे दिन मैच लगभग वन डे फॉर्मेट में खेला गया |
रोहित शर्मा का ख़राब फॉर्म : इस वार्म अप मैच में भारत को अपनी तैयारियों का अंदाज़ा मिल गया | कई सारी चीज़ें अच्छी हुई, तो कुछ चीज़ों को लेकर टीम मैनेजमेंट और कप्तान को थोड़ी चिंता ज़रूर होगी | चिंता करने वाली सबसे बड़ी वजह है खुद कप्तान रोहित शर्मा का ख़राब फॉर्म | जहाँ दूसरे सारे भारतीय बल्लेबाज़ आसानी से रन बना रहे थे, वहीँ कप्तान रोहित चार्ली एंडरसन की ऑफ स्टंप के काफी बाहर पांचवे स्टंप के लाइन में की गयी गेंद को एज लगा बैठे और थर्ड स्लिप में फील्डिंग कर रहे ओलिवर डेविस के हाथो 3 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए |
इस मैच में भारत ने पर्थ में कामयाब रहे यशस्वी जैस्वाल और के एल राहलु के ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखा | पर्थ में जब पहले इनिंग से 46 का लीड लेकर, दूसरे इनिंग में यशस्वी और के एल राहुल ओपनिंग करने आये तो उन्होंने काफी संभलकर खेलते हुए 201 रन की पार्टनरशिप की | इस ओपनिंग पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया मैच में काफी पिछड़ गयी और चौथे दिन 295 रन से भारत ने मैच जीत लिया |
सफल रही यशस्वी और राहुल की ओपनिंग जोड़ी : वार्म अप मैच में यशस्वी और के एल राहुल से ओपनिंग कराकर भारत ने दूसरे मैच से पहले बल्लेबाज़ी को लेकर अपनी स्ट्रेटेजी बिल्कुल क्लियर रखी है की वो पर्थ में मिले जीत के बैटिंग आर्डर को ही फॉलो करेंगे | एडिलेड के मैच में अगर ऐसा होता है तो, सवाल ये उठता है की रोहित शर्मा कौनसे नंबर पे बल्लेबाज़ी करेंगे |
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव : ऐसेमे बल्लेबाज़ी का जो एक स्लॉट खली होता है, वो है 6 नंबर वाला स्लॉट जहाँ पर्थ में ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाज़ी की थी | एडिलेड में रोहित शर्मा 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिख सकते है | अगर वो 5 नंबर पे बल्लेबाज़ी करते है, ऋषभ पंत को छटवे नंबर पर शफल कर दिया जाएगा |
विराट तो आ गए, रोहित फॉर्म में कब लौटेंगे : WTC के नज़रिये से बहुत ही महत्वपूर्ण इस सीरीज में आने से पहले, भारतीय टीम मैनेजमेंट, कोच और फैन्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर काफी चिंता में थे | हालांकि पर्थ में सेंचुरी लगाकर विराट ने बहुत बड़े समस्या का हल निकाल दिया और फैन्स और टीम मैनेजमेंट को बहुत बफी राहत दी | इस पारी के साथ विराट ने तो फॉर्म में आने का सिग्नल दे दिया और ऑस्ट्रेलिया तो उनकी पसंदीदा टीम है | ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्ही के घर पर 7 सेंचुरीज लगाकर उन्होंने ये साबित कर दिया |
भारत के लिए अभी भी एक बड़े चिंता का विषय है रोहित शर्मा का फॉर्म, वह अपनी पिछले 10 पारियों में 13.30 का औसत बना रहे हैं, जिनमें से छह पारियों में उनका स्कोर एकल अंकों में रहा है। उनकी हाल की स्कोरिंग इस प्रकार है: 18, 11, 8, 0, 2, 52, 23, 8, 6, और 5। उनका हाल ही में बना शतक उनकी नौवीं पारी में था, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में 103 रन बनाए थे, मार्च में |
न्यूज़ीलैण्ड की WTC के उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत |
WTC का है सवाल : भारत को अभी भी बचे हुए चार में से तीन मैच जीतने ज़रूरी है खुद के दम पे WTC फाइनल क्वालीफाई करने के लिए | ऐसेमे रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बेहद ज़रूरी है | बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव से क्या रोहित अपना फॉर्म हासिल कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी |